LIC ने पेश की अपनी नई पॉलिसी, पॉलिसीधारक को मिलेंगे कई फायदे, निवेश के लिए अधिकतम कोई राशी सीमा नहीं

0
735
 LIC ने पेश की अपनी नई पॉलिसी, पॉलिसीधारक को मिलेंगे कई फायदे, निवेश के लिए अधिकतम कोई राशी सीमा नहीं

जैसा की हम जानते है भारतीय जीवन बीमा निगम या एलआईसी हमारे देश की सबसे बड़ी बीमा और सरकारी कंपनी है, वहीं इसके उपभोक्ताओं की बात करे तो यह भी काफी तादाद में हैं। इसका कारण है इसके द्वारा दी जाति उपभोक्ताओं को समय समय पर नयी नयी पॉलिसी ऑफर और बिना जोखिम के पैसे सुरक्षित रखने की गारंटी, जो इस पर निवेश करने के लिए उपभोक्ताओं को उत्सुक कर देती हैं।


LIC ने पेश की अपनी नई पॉलिसी, पॉलिसीधारक को मिलेंगे कई फायदे, निवेश के लिए अधिकतम कोई राशी सीमा नहीं

वहीं एलआईसी की ऑफर की बात जो उनके नए प्लान की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, एलआईसी ने हाल ही में ‘धन रेखा’ नाम की नयी पॉलिसी पेश की है, और खबरों के अनुसार, यह पॉलिसी काफी फायदेमंद है, तो चलिए जानते है इस पॉलिसी से रिलेटेड पुरी बात।

आपको बता दें, इस पॉलिसी की खासियत यह है कि, इस पॉलिसी में बीमित राशि का एक तय हिस्सा नियमित अवधि में सर्वाइवल बेनेफिट के रूप में पॉलिसीधारक को दिया जाता रहेगा, जो काफी काफी अच्छा ऑफर हैं। यहीं नही, इस पॉलिसी के मैच्योर हो जाने पर, पॉलिसीधारक को पहले से मिली हुई राशि के लिए बिना किसी कटौती के पूरी बीमा राशि मिल जाएगी।

LIC ने पेश की अपनी नई पॉलिसी, पॉलिसीधारक को मिलेंगे कई फायदे, निवेश के लिए अधिकतम कोई राशी सीमा नहीं

इसके अलावा, अगर इस पॉलिसी की अधिकतम राशि या निवेश की शर्तों की बात करे तो योजना के अनुसार, इस पॉलिसी में न्यूनतम आयु सीमा 90 दिन से लेकर 8 साल तक है, तो वहीं इसकी अधिकतम आयु सीमा 35 से 55 वर्ष बताई गई हैं। यहीं नही, निवेश करने के लिए अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है, पर आपको कम से कम 2 लाख रु का कवर लेना होगा।

इस योजना में प्रीमियम राशि के भुगतान के लिए आपको 20 वर्ष, 30 वर्ष और 40 वर्ष जैसे टर्म दिए जाएंगे। वहीं प्रीमियम की बात करे तो आपको 20 साल की अवधि के लिए 10 साल के लिए प्रीमियम देना होगा, 30 साल में 15 साल के लिए, और 40 साल में 20 साल के लिए।

LIC ने पेश की अपनी नई पॉलिसी, पॉलिसीधारक को मिलेंगे कई फायदे, निवेश के लिए अधिकतम कोई राशी सीमा नहीं

वहीं बेनिफिट की बात करे तो, 20 वर्ष में प्रत्येक 10वें और 15वें पॉलिसी वर्ष के अंत में मूल बीमा राशि का 10% आपको दिया जाएगा। इसी तरह यह राशि वर्ष के हिसाब से बढ़ती जाएगी। वहीं ‘मृत्यु पर बीमा राशि’ को 125% या वार्षिक प्रीमियम के 7 गुना अधिक दिया जाएगा, जो टैक्स को छोड़कर 105% से कम नहीं होगा।