Categories: Government

निगम चुनाव से पहले बिगड़े लगें नए चेहरों के चुनावी आंकड़े, 40 से 45 हुए वार्डों से मचा बवाल

अप्रैल माह में नगर निगम के चुनाव प्रस्तावित हो चुके हैं, ऐसे में फरीदाबाद के नगर निगम की बात करें तो वार्ड 40 से बढ़ाकर अब 45 किए जा चुके हैं। यही कारण है कि इन वार्डों में परिसीमन की प्रक्रिया जारी है, पर जानकारी से पता चला है कि परिसीमन समिति ने कई पुराने वालों को तोड़ने के साथ साथ ही विभिन्न क्षेत्रों को एक दूसरे से मिला दिया है। वहीं इसके बाद इससे दोबारा नगर निगम सदन में पहुंचने वाले वह अपने सपने संजोए निवर्तमान पार्षद के अलावा पार्षद बनने के ख्वाब सजा रहे नए चेहरों का गणित बिगड़ने के आसार पैदा होने लगे हैं।

दरअसल एक तरफ जहां 40 वार्डों के हिसाब से पार्षद बनने के ख्वाब संजो रहे नए चेहरे व प्रत्याशी लंबे समय से अपने पसंदीदा क्षेत्र में सक्रिय हैं, तो वहीं अब जैसे ही वार्ड बंदी ड्राफ्ट बना है, तो उसके अंतर्गत 40 से 45 वार्ड हुए हैं, तो वहीं चुनाव लड़ने के अपने अपने गणित लगा रहे हैं। लेकिन अभी भी वार्ड ड्रॉफ्ट सार्वजनिक नहीं हुआ हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई है कि 15 वार्ड महिलाओं के लिए तो वहीं पिछड़ी जातियों के लिए 2 वार्ड आरक्षित हुए हैं।




बदलाव की आशंका की बात करें तो बढ़खल विधानसभा का हिस्सा वार्ड 12 पहले ऐसे आरक्षित श्रेणी में था।अब ऐसा बताया जा रहा है कि यही यह वार्ड न. 13 नंबर कहलाएगा। इसी तरह वार्ड 11 का क्षेत्र अब 12 नंबर कहलाएगा। जो वार्ड 10 था अब वहीं वार्ड 11 हो जाएगा। हालांकि यह अब एनआईटी विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा होंगे। इस तरह अन्य वार्ड के नंबर भी आने वाले समय में बदल सकते हैं।



इससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि इस परिसीमन में वार्डों के भौगोलिक क्षेत्र से छेड़छाड़ हुई है। एनआईटी के एक नंबर के क्षेत्र और 3D वाली ब्लॉक को छोड़कर बाकी तीन नंबर के क्षेत्र को वार्ड नंबर 13 कर दिया जाएगा। वार्ड नंबर 8 का 80 प्रतिशत क्षेत्र वार्ड नंबर 10 में आ गया है। वही पहले वार्ड 10 में आने वाले डबुआ कॉलोनी ए ब्लॉक क्षेत्र वार्ड 8 से जोड़ दिए जाएंगे। ऐसे ही पहले जब बृजवासी चौक के सामने तथा डबुआ कॉलोनी के पिछले हिस्से के गुरुद्वारा रोड वाला क्षेत्र वार्ड 8 में शामिल होता है, इसको वार्ड 11 में जोड़ दिया गया है। वार्ड 16 में पहले नवादा कॉलोनी, नवादा गांव, भाकरी, सेक्टर 48 का काफी हिस्सा क्षेत्रों में विभाजित कर दिया गया है। विभाजन प्रक्रिया से जबरदस्त विरोध का धुआं उठता प्रतीत हो रहा है।

deepika gaur

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago