फरीदाबाद : फरीदाबाद शहर वैसे तो औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता है लेकिन आजकल इस शहर के चर्चे इस शहर में रहने वाले एक नौजवान की वजह से पूरी दुनिया में हो रहे हैं ।
कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर जिन्होंने पिछले कुछ दिनों पहले चाइनीज लैपटॉप के खिलाफ कुछ वीडियोस भी बनाएं और कई रिकॉर्ड तोड़े , इसके कुछ दिन बाद ही सरकार ने टिक टॉक समय 59 चाइनीस एप को बैन कर दिया ।
फरीदाबाद के इस नौजवान ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम में तो मिलियंस व्यूज और फॉलोअर्स ले लिए लेकिन आप ट्विटर पर भी इस नौजवान के 2 मिलियन वर्ष हो चुके हैं जिसकी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने आज ट्वीट भी किया।
कैरी ने ट्वीट करते हुए कुछ अधिक नहीं लिखा बस केवल हार्ट का इमोजी और 2 मिलियन लिखा और बस इतना देखते ही उनके फैंस ने हजारों रीट्वीट किए ।उनके फैंस ने भी उन्हें बधाइयां देते हुए रीट्वीट किया।
2 million ♥️♥️
— Ajey Nagar (@CarryMinati) July 5, 2020
Congratulations champ
— Ramesh Solanki?? (@Rajput_Ramesh) July 5, 2020
Keep growing ?
https://twitter.com/sahiljindal31/status/1279818500236664833?s=19
कैरी फरीदाबाद शहर की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की मशहूर पर्सनैलिटी बनते जा रहे है। कैरी के यूट्यूब पर 23 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर है और उनकी वीडियोस पर बिलियन व्यूज है। हालाकि कैरी अकेली ही वीडियो में दिखते है और रोस्ट वीडियो बनाने के लिए मशहूर है ।
धीरे धीरे फरीदाबाद शहर का ये नौजवान मशहूर होता जा रहा है और इंडिया के टॉप युट्यूबर्स में भी इनका नाम शामिल है ।