फरीदाबाद ने पड़ोसी गुरुग्राम को छोड़ा पीछे, यह है कोरोना के हाल

0
208

कोरोना महामारी का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है | देश हो विदेश महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं | प्रदेश में कोरोना का हॉट स्पॉट बने गुरुग्राम में कई दिन बाद राहत मिली है। कई दिनों के अंतराल में पहली बार कोरोना के सौ से कम मरीज मिले हैं। फरीदाबाद में स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है | गत एक महीने में गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण दर 9.9% से गिरकर 9.6% हो गई है | जबकि फरीदाबाद में यह दर में 8% से 14.4% हो गई है।

फरीदाबाद में प्रतिदिन गुरुग्राम की तुलना में 500 कोरोना टेस्ट कम हो रहे हैं । 15 जून को, गुरुग्राम की कोरोना संक्रमण दर 12.23% थी, जो 24 जून को बढ़कर 13.9% हो गई। यह दर अब घटकर 9.6% हो गई है ।

फरीदाबाद ने पड़ोसी गुरुग्राम को छोड़ा पीछे, यह है कोरोना के हाल

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक , 15 जून से 15 जुलाई तक, गुरुग्राम में रोज़ाना कोरोना टेस्ट 300 से बढ़कर लगभग 3,000 हो गया है । 11 जुलाई, 3 को, 889 नमूनों का परीक्षण किया गया, जो जिले में उच्चतम आंकड़ा है।

फरीदाबाद ने पड़ोसी गुरुग्राम को छोड़ा पीछे, यह है कोरोना के हाल

फरीदाबाद में प्रतिदिन 400 से 500 कोरोना टेस्ट हो रहे थे, इसलिए , संक्रमण दर बढ़ती रही। 15 जून को, 530 टेस्ट हुए थे

4 जुलाई को यह आंकड़ा 2,289 तक सुधरा, लेकिन 9 जुलाई को परीक्षणों की संख्या घटकर 353 हो गई। 15 जून को फरीदाबाद की संक्रमण दर 8% थी | प्रदेश में पॉजिटिव व डबलिंग रेट में लगातार सुधार हो रहा है और मृत्युदर में गिरावट आ रही है।

कोरोना

कोरोना का प्रहार इतनी तेजी से फैल रहा है कि अभी तक प्रदेश में 23 हजार 306 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें 17 हजार 667 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। पांच हजार 320 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। साढ़े पांच हजार लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

हरियाणा में पॉजिटिव रेट 5.91 फीसद, रिकवरी रेट 75.80 फीसद और मृत्युदर 1.37 फीसद है। मामलों के दोगुने होने की अवधि 21 दिन पर पहुंच गई है। दस लाख लोगों पर 15 हजार 785 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।