Haryana के इस जिले में बनेगा देश का पहला G-20 स्मारक, ये होगी इसकी खासियत

0
539
 Haryana के इस जिले में बनेगा देश का पहला G-20 स्मारक, ये होगी इसकी खासियत

अभी कुछ महीनों पहले देश की राजधानी दिल्ली में G-20 सम्मेलन का सफ़ल आयोजन हुआ है। इस सम्मेलन के होने के बाद से देश को विश्व में एक नई पहचान मिली है। लेकिन अब एक बार फिर से देश को और हरियाणा के यमुनानगर जिले को एक नई पहचान मिलने वाली है। दरअसल प्रदेश के इस जिले के टोपरा कलां में देश का पहला G-20 स्मारक बनने वाला है। इस स्मारक का 3D डिजाइन बनकर तैयार हो चुका है।

Haryana के इस जिले में बनेगा देश का पहला G-20 स्मारक, ये होगी इसकी खासियत

बता दें कि इस प्रोजेक्ट की हार्ड कॉपी देश के PM मोदी को जल्द ही भेजी जाएगी। साथ ही 600 ग्रामीणों के हस्ताक्षरों की कॉपी भी PM को भेजी जाएगी। इसी के साथ बता दें कि इस समारक को 4 एकड़ के क्षेत्रफल में बनाया जाएगा। जिसकी लंबाई 30 फीट, वजन 50 टन, रंग सुनहरा होगा। वहीं इसकी आकृति कमल, सिंह, घोड़ा और हाथी की होगी और इस समारक पर “हेवम लोकसा हितमुखेत, अथ इयम नामिसु हेवम” अर्थात मानवता का कल्याण और सुख सदैव सुनिश्चित हो, यह शब्द भी अंकित किए जाएंगे। वैसे इस समारक को टोपरा कलां के अशोक एडिक्ट पार्क में बनाया जाएगा।

Haryana के इस जिले में बनेगा देश का पहला G-20 स्मारक, ये होगी इसकी खासियत

जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मारक के साथ-साथ यहां पर इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, तुर्की, सिंगापुर, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज भी लगाए जाएंगे।

इस बारे में और जानकारी देते हुए इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट कल्चर एंड हेरिटेज,यमुनानगर चैप्टर के सह संयोजक सिद्धार्थ गौरी ने बताया कि,”स्मारक न केवल गांव अपितु भारत की वैदिक बौद्ध और अन्य संस्कृतियों के समागम का स्थान है वहीं विश्व पटल पर भारत के गौरवशाली संस्कृति को बढ़ाएगा। इस स्मारक की मूल कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजी जा रही है। इसके अलावा गांव की तरफ से 600 ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी उन्हें भेजे जाएंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here