Haryana सरकार ने Faridabad की इन कालोनियों को किया वैध, अब से यहां के निवासियों को भी मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

0
1304
 Haryana सरकार ने Faridabad की इन कालोनियों को किया वैध, अब से यहां के निवासियों को भी मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

अभी हाल ही में हरियाणा सरकार ने पांचवें और छठे फेज में प्रदेश की 173 अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित किया है। इन 173 अवैध कॉलोनियों में 5 कॉलोनियों स्मार्ट सिटी फ़रीदाबाद की भी है। सरकार की इस घोषणा के बाद से इन कालोनियों में रहने वाले हज़ारो लोगों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है।

Haryana सरकार ने Faridabad की इन कालोनियों को किया वैध, अब से यहां के निवासियों को भी मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

क्योंकि इन कालोनियों को सरकार ने न सिर्फ वैध घोषित किया है, बल्कि इनमें विकास कार्य कराने के लिए नगर निगम को आदेश भी दिए हैं। यानि की अब से इन सभी वैध कालोनियों के हजारों निवासियों को सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

Haryana सरकार ने Faridabad की इन कालोनियों को किया वैध, अब से यहां के निवासियों को भी मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

बता दें कि अब तक सरकार ने फरीदाबाद की 64 कॉलोनियों को वैध घोषित किया है। इसी के साथ बता दें कि यह 5 कालोनियां लगभग 20 एकड़ में फैली हुई है और इनमें लगभग 30 हज़ार की आबादी रहती है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी शहर की कई अवैध कालोनियां को वैध किया गया है।

इसकी और जानकारी देते हुए नगर निगम फरीदाबाद के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. गौरव अंतिल ने बताया है कि,”प्रदेश सरकार ने जिन 5 कॉलोनियों को नियमित किया है उनकी विस्तृत रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके बाद इन कालोनियों में सड़क, सीवरेज और पेयजल सहित अन्य विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here