Bigg Boss 14 (बिग्ग बॉस) के घर में एंट्री से पहले कंटेस्टेंट्स होंगे क्वारंटाइन। जानिए कबसे शुरू हो रहा शो

0
625

पिछले कई वर्षों से बिग्ग बॉस शो काफी चर्चा में है। के शुरुवाती सीजन में ही बिग्ग बॉस शो ने जनता का ध्यान आकर्षित किया था और तब ही से लोगों में इस शो को ले कर दिलचस्पी बढ़ती चली गयी। बिग बॉस 14 अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन शो अभी से काफी सुर्खियों में है। आये दिन शो को ले कर नयी नयी ख़बरें आती रहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को कोराना टेस्ट कराना होगा और घर के अंदर आने से पहले क्वारंटाइन में रहना होगा।

Bigg Boss 14 (बिग्ग बॉस) के घर में एंट्री से पहले कंटेस्टेंट्स होंगे क्वारंटाइन। जानिए कबसे शुरू हो रहा शो

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 14 अक्टूबर से ऑनएयर होगा और शो के होस्ट सलमान खान 3 दिन पहले प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग करेंगे। सामान्य तौर पर प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग शो शुरू होने से एक ही दिन पहले की जाती है ताकि जितना ज़यादा हो सके कंटेस्टेंट्स की पहचान छुपाई जा सके और शो शुरू होने पर ही ऑडियंस को कंटेस्टेंट्स से रूबरू करवाया जाये। पर मौजूदा स्थिति के चलते इस बार प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग 3 दिन पहले ही हो जाएगी।

Bigg Boss 14 (बिग्ग बॉस) के घर में एंट्री से पहले कंटेस्टेंट्स होंगे क्वारंटाइन। जानिए कबसे शुरू हो रहा शो

कंटेस्टेंट्स को प्रीमियर डेट से पहले अलग-अलग जगहों पर रखा जाएगा जिसका मतलब कंटेस्टेंट्स को 20 या 21 सितंबर से क्वारंटाइन पर रहना होगा। प्रीमियर एपिसोड तक सभी कंटेस्टेंट्स का क्वारंटाइन खत्म हो जाएगा जिसके बाद वो भी प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग का हिस्सा बन सकेंगे।

Bigg Boss 14 (बिग्ग बॉस) के घर में एंट्री से पहले कंटेस्टेंट्स होंगे क्वारंटाइन। जानिए कबसे शुरू हो रहा शो

बता दें कि बिग्ग बॉस सीजन 14 की शूटिंग के लिए सलमान खान 250 करोड़ की मोटी फ़ीस ले रहे हैं। सलमान खान बॉलीवुड के वो शख्स हैं जो छोटे पर्दे पर भी सबसे अधिक फ़ीस चार्ज करते हैं। सलमान वीक में एक बार शूटिंग करेंगे और दिन में दो एपिसोड की शूटिंग होगी। 12 सप्ताह के लिए प्रति दिन एपिसोड करीब 10.25 करोड़ की फीस दी जा रही है।
Written By- MITASHA BANGA