एसडीएम अपराजिता का अहम फैसला,2021 को आधार मानकर बनाया जाएगा वोटर कार्ड

0
352


एसडीएम कम बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र की पंजीयन अधिकारी अपराजिता ने कहा कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार एक जनवरी 2021 को आधार मानकर जिनकी आयु 18 वर्ष हो रही है, उन नए मतदाताओ के मत बनवाने सुनिश्चित करें।

एसडीएम अपराजिता का अहम फैसला,2021 को आधार मानकर बनाया जाएगा वोटर कार्ड

इसके लिए बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग की हिदायतों द्वारा लगाए गए सुपरवाइजर और बीएलओ अपने अपने बूथों नए मत बनवाने और मृत व्यक्तियो के मत कटवाने तथा बूथ स्थानान्तरित हुए मतो के कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें।


एसडीएम अपराजिता आज वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में चुनाव विभाग के कानूनों, कर्मचारियों, बूथ सुपरवाइजर और बीएलओ को निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार दिशा निर्देश दे रही थी।

एसडीएम अपराजिता का अहम फैसला,2021 को आधार मानकर बनाया जाएगा वोटर कार्ड

उन्होंने कहा कि आगामी 28 व 29 नवम्बर तथा 12 व 13 दिसम्बर को सभी बीएलओ अपने अपने बूथों पर बैठ कर नए वोट बनाएँगे और मतदाताओ की आपत्तिया प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। पंजीयन अधिकारी अपराजिता ने कहा कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार बीएलओ को नए वोट बनवाने के लिए फ़ार्म नम्बर-6, मत कटवाने के लिए फार्म नम्बर-7 , नाम में शुद्धिकरण के लिए फार्म नम्बर-8 और बूथ बदलवाने के लिए फार्म नम्बर-8 ए भरना सुनिश्चित करेंगे।


बैठक में चुनाव विभाग के कानूनों जितेन्द्र कुमार सहित बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र के सुपरवाइजर, बीएलओ तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन- एसडीएम कम बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र की पंजीयन अधिकारी अपराजिता बैठक को संबोधित करते हुए।