इंसानियत की मिसाल बने पुलिसकर्मी ,ऑटो में बैठी महिला को सही सलामत पहुँचाया घर

0
261

फरीदाबाद की सेक्टर 11 चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार व टीम ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो में बैठी महिला व बच्चो को सही सलामत ऑटो से बाहर निकालकर दूसरे ऑटो का प्रबंध किया और खुद से किराया देकर उन्हें उनके घर पहुँचाया|

इंसानियत की मिसाल बने पुलिसकर्मी ,ऑटो में बैठी महिला को सही सलामत पहुँचाया घर

घटना बीती रात की है जब सेक्टर 11 चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ अजरोंदा चौक के आस-पास गश्त कर रहे थे| उसी दौरान एक ऑटो BK हस्पताल से अजरोंदा की तरफ आ रहा था और पुल से नीचे उतरते वक्त संतुलन खोने की वजह से ऑटो डिवाइडर से जा टकराया और क्षतिग्रस्त हो गया|

चौकी प्रभारी ऑटो को देखकर तुरंत अपनी टीम के साथ ऑटो के पास पहुंचे| ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से टेढ़ा हो चुका था| क्षतिग्रस्त होने की वजह से सवारियां ऑटो में फस गई थी परन्तु कम्बल ओढ़े रहने की वजह से किसीको कोई शारीरिक हानि नहीं हुई| पुलिस टीम ने लोहे की रोड से ऑटो की एंग्लों को सीधा किया और सवारियों को सकुशल बाहर निकाला जिनमे ऑटो चालक विष्णु, उसकी पत्नी और 3 बच्चे शामिल थे|

इंसानियत की मिसाल बने पुलिसकर्मी ,ऑटो में बैठी महिला को सही सलामत पहुँचाया घर

ऑटोचालक विष्णु ने बताया कि वह सेक्टर 21B के रहने वाले हैं और किसी जरूरी काम से यहाँ आए हुए थे और अभी वापिस अपने घर जा रहे थे कि संतुलन खोने की वजह से ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया|

चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर प्रदीप ने उनकी मदद के लिए दूसरे ऑटो को रुकवाया व विष्णु व उसके परिवारजनों को उसमे बैठाया। इसके बाद चौकी प्रभारी ने ऑटोचालक विष्णु को घर तक पहुँचाने का किराया दिया और सकुशल उसे घर तक छुड़वा दिया।

इंसानियत की मिसाल बने पुलिसकर्मी ,ऑटो में बैठी महिला को सही सलामत पहुँचाया घर

विष्णु व उसके पूरे परिवार ने पुलिस टीम को उनकी मदद के लिए धन्यवाद् किया। उन्होंने कहा कि पुलिस इतनी रात को भी हम लोगों की सहायता के लिए मौजूद रहती है और हमारी परेशानी को अपनी परेशानी समझकर उसको हल करने का प्रयास करती है जिसके लिए हम पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह, पुलिस चौकी की टीम के साथ-साथ पूरी फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया।