जानिए स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का किधर बना पहला स्मार्ट रोड, विधायिका सीमा त्रिखा ने आमजन को सौंपा

0
337

स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के प्रथम चरण में सैक्टर-21 डी समन्वय मंदिर से लेकर सैक्टर-21 डी पुलिस चौकी तक के 500 मीटर रोड को लोगों की सुविधा को देखते हुए आमजन को समर्पित किया गया। स्मार्ट सिटी के तहत बन रही स्मार्ट रोड का बडख़ल की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों द्वारा श्रीगणेश किया गया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्मार्ट सिटी योजना के तहत यह किए जा रहे विकास कार्यों के लिए श्रीमती सीमा त्रिखा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इनकी निगरानी एवं निर्देशन में तीव्र गति से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकास कार्य किए जा रहेे हैं। इसी योजना के प्रथम चरण के तहत आमजन की सुविधा को देखते हुए इस रोड को जनता को सौंपा गया है।

जानिए स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का किधर बना पहला स्मार्ट रोड, विधायिका सीमा त्रिखा ने आमजन को सौंपा

क्षेत्र में आगे भी इसी गति में विकास कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस रोड में अंडरग्राउंड ड्रैनेज वाटर, फुटपाथ, अंडरग्राउण्ड इलैक्ट्रीकल वायर, यूटीलिटी पाइपलाइन एवं स्ट्रीट लाइटें होंगी, जोकि ऑटोमेटिक टैम्परेचर के हिसाब से चलेंगी। अंधेरे में यह सफेद रंग की रोशनी देंगी और फॉग जैसी स्थिति में अपने आप ही इनका रंग पीला हो जाएगा।

विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने बताया कि इस रोड के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट में हर 50 मीटर पर एक प्लाजा बना हुआ है, जोकि विशेषरूप से बुजुृर्गों एवं बच्चों के बैठने की सुविधा के तहत बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में पूरे प्रदेश में एक समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं।

जानिए स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का किधर बना पहला स्मार्ट रोड, विधायिका सीमा त्रिखा ने आमजन को सौंपा

इस अवसर पर उनके साथ सुभाष शर्मा, मिनी चौधरी, सावी तायल, गजराज नागर, जे पी शर्मा, अशोक नेहरा, संदीप गोयल, एस सी सरीन, विनोद मलिक, सतेन्द्र पांडे मंडल अध्यक्ष बडख़ल, एडवोकेट राजेश बैसला, शालिनी मंगला, हिमांशु मिश्रा, तिलकराज, हरदयाल मदान, जगमोहन शर्मा, कपिल शर्मा, आत्माराम छाबड़ा, किशन नागपाल, कर्मवीर बैंसला, मूलचंद शर्मा, आर के तिवारी, एम सी कौशिक एवं अशोक जैन आदि मौजूद रहे।