पैसों के लालच के लिए शहरवासियों को बना रहा था नशे का आदि, पुलिस ने आरोपी को पकड़ भेजा जेल

0
330

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मबीर की टीम ने अवैध इंजेक्शन की तस्करी करने के आरोप में आरोपी अमित को गुप्त सूत्रों की सूचना पर थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र सेक्टर 37 के कट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी की पहचान अमित निवासी गांव सुल्तानपुर जिला जौनपुर यूपी के रूप में हुई है जो फिलहाल डबुआ कॉलोनी,फरीदाबाद में रह रहा था|आरोपी से मौका पर ट्रामाडोल के 900 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

पैसों के लालच के लिए शहरवासियों को बना रहा था नशे का आदि, पुलिस ने आरोपी को पकड़ भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा मैं एनडीपीएस एक्ट व औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह टेस्टिंग लैब डबुआ कॉलोनी में काम करता है। वह यह इंजेक्शन बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से किसी अनजान व्यक्ति से लेकर आया है।

वह इंजेक्शन वह दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर किसी व्यक्ति को बेचने जा रहा था कि इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को आज पेश अदालत करके नीमका जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता