जिला प्रशासन एवं नगरपालिका के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी व शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सघन साफ सफाई अभियान निरन्तर जारी है। नगरपालिका के अमले द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, वार्डो में स्वच्छता दल द्वारा सघन साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण जनजागरूकता आदि कार्य तत्परता पूर्वक किए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार नोडल अधिकारियों द्वारा स्वच्छता अभियान की नियमित मॉनिटरिंग एवं स्वच्छता गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी के मार्गदर्शन में ग्वालटोली रेलवे स्टेशन से एसपीएम गेट क्रमांक 1 तक सघन साफ सफाई अभियान चलाया गया जिसमें खाली प्लाटों पर से कचरा हटाया गया, कॉलोनी की सफाई कार्य, घरों में एवं दुकानों के सामने गीले एवं सूखे कचरे के लिए दो अलग अलग रखने, कचरे को स्वच्छता वाहन में डालने के लिए समझाइश दी गई ।
साथ ही नागरिक एवं व्यवसाय क्षेत्रों में खुले में सड़क, नाली व खाली प्लाटों पर कचरा डालने ,सार्वजनिक जगह पर थूकने ,खुले में शौच करने ,पॉलीथिन का उपयोग पर जुर्माने की सूचना मुनादी द्वारा दी गई।
12 लोगो पर 3700 रुपए का स्पोटफाइन
स्वच्छता दल द्वारा निर्माण एवं विध्वंस से निकलने वाले कचरे व सड़क एवं खाली प्लाटों पर गंदगी करने वालो के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गई। 12 लोगों पर 3700 रुपए का स्पॉट फाइन लगाया गया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा ने बताया कि शहर में सभी वार्डों में सघन साफ सफाई अभियान निरंतर जारी रहेगा। अभियान में निर्माण एवं विध्वंस का कचरा सड़क, नालियों में डालने वालों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छता नोडल उपयंत्री प्रतिमा बेलिया ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता वाहनों में ही डालें। गीले कचरे से घर पर जैविक खाद का निर्माण करें एवं 4R सिद्धांत का पालन करें।
अभियान में सीएमओ माधुरी शर्मा स्वच्छता नोडल उपयंत्री प्रतिमा बेलिया,स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, उपयंत्री महेंद्र सिंह तोमर, विष्णु यादव ,योगेश सोनी एवं नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।