बेटी की शादी के लिए बेचा था मकान का एक हिस्सा, फ्रॉड करके खाते से उड़ा लिये इतने लाख रूपये

0
227

त्रिखा कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी एक परिवार ने बेटी की शादी के लिए अपने मकान का एक हिस्सा बेचकर 16 लाख रुपये इकट्ठे किए थे। साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से सारी रकम उड़ा ली। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।

बल्लभगढ़ त्रिखा कॉलोनी निवासी महिला अमिता वर्मा ने पुलिस को बताया कि अगले साल फरवरी में उनकी बेटी की शादी होनी है। इसके लिए उन्होंने मकान का एक हिस्सा बेचकर 16 लाख रुपये अपने बैंक खाते में जमा किए थे।

एक दिसंबर को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें कहा कि आपकी सिम 3जी है अगर इसे 4जी में अपग्रेड नहीं करवाया तो यह बंद हो जाएगी। तब उन्होंने अपग्रेड के लिए हां कर दी। कुछ देर बाद उन्हें एक मैसेज आया जिसे फोन करने वाले ने उनसे पूछ लिया।

बेटी की शादी के लिए बेचा था मकान का एक हिस्सा, फ्रॉड करके खाते से उड़ा लिये इतने लाख रूपये
Torn pieces of paper with the word Cybercrime. Concept Image. Closeup.

आरोपी ने अमिता से कहा कि 48 घंटे के लिए उनकी सिम बंद रहेगी, इसके बाद अपग्रेड हो जाएगी। लेकिन 16 दिन बीत गए पर सिम चालू नहीं हुई। लेकिन जब उन्होंने खाते की जांच कराई तो पता चला कि खाते में से 16 लाख रुपये निकल चुके थे। उन्होंने तुरंत अपना बैंक खाता और सिम बंद कराया और पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज करायी।

इसके बाद भी साइबर ठगों की नजर उनके खाते में बचे हुए 63 हजार रुपयों पर थी। ठगों ने उन्हें फिर से फोन किया और कहा कि उनका सिम चालू हो गया है। फीडबैक के लिए एक ओटीपी आएगा, उसे बताना होगा। लेकिन इस बार वे झांसे में नहीं आईं। और साइबर थाना पुलिस की जांच में सामने आया है कि अमिता के खाते से रकम झारखंड, छत्तीसगढ़ के बैंक खातों में गई है।