महामारी से लड़ाई हमारी काफी समय से चल रही है। उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही इस लड़ाई में हमारी जीत होगी। यदि आप महामारी की वेक्सिनेशन लगवाना चाहते हैं तो आपको परिवार पहचान पत्र बनवाना ज़रूरी है। सरकार द्वारा सभी वर्ग के लोगों के लिए कई सारी योजनाएं आरंभ की जाती हैं। इन योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा परिवार पहचान पत्र का आरंभ किया है।
प्रदेश में बहुत जल्द 544 सेवाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के तहत दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने 16 जनवरी को देशव्यापी टीकाकरण में अपनी सहभागिता निभाने के तैयारी कर ली है।
परिवार पहचान पत्र वेक्सिनेशन के लिए ज़रूरी है। पीपीपी यानी परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत हरियाणा के प्रत्येक परिवार को 14 अंकों का विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा। जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाली सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ हरियाणा के प्रत्येक नागरिक तक पहुंच रहा है या नहीं। यह परिवार पहचान पत्र संयुक्त तथा अलग परिवारों के लिए तैयार किया जाएगा।
महामारी से बचाव के लिए शुरू होने वाले रोधी वैक्सीनेशन की तैयारियां जिला स्तर पर तेज हैं। हरियाणा पहचान पत्र योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। सरकार द्वारा एक समर्पित पोर्टल हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आरंभ किया गया है।
पीपीपी पर सत्यापित डाटा सरकारी सेवाओं का लाभ देने का आधार बनेगा। राज्य की कई सारी योजनाओं को हरियाणा परिवार पहचान पत्र से लिंक किया गया है। जैसे कि ओल्ड एज पेंशन योजना, विडो पेंशन योजना, फैमिली पेंशन योजना, लाडली, मैरिज शगुन योजना, राशन आवंटन आदि।