स्मार्ट सिटी को मिलेगी पहली मल्टीलेवल पार्किंग, जानिये कहां बन रही है कब से मिलेगी आपको यह सुविधा

    0
    285

    जिले में पार्किंग की समस्या आम बात है। जगह – जगह पार्किंग की समस्या से लोगों को गुज़रना पड़ता है। जिले में अब 6 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बन ने जा रही है। जिले को जल्द से जल्द और भी बढ़िया स्मार्ट सिटी के बनाने के अब काम होगा। स्मार्ट सिटी के तहत मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। अभी पार्किंग के आभाव में जिले वासी बहुत सी समस्याओं का सामना करते हैं।

    यह मल्टीलेवल पार्किंग सेक्टर 18A में बनाई जाएगी। दरअसल कल, सेक्टर-12 स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कन्वेंशन सेंटर में फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड एडवाइजरी फोर्म की बैठक का आयोजन किया गया था।

    स्मार्ट सिटी को मिलेगी पहली मल्टीलेवल पार्किंग, जानिये कहां बन रही है कब से मिलेगी आपको यह सुविधा

    पार्किंग के बन जाने से बहुत से फायदे फ़रीदाबादवासियों को होंगे। पार्किंग बनाने के लिए एस्टिमेट व डिजाइन लगभग तैयार है। कल की बैठक में इस पार्किंग को बनाने का काम तेज़ी से हो ऐसा कहा गया है। बैठक में शहर को स्मार्ट बनाने के विषय पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत अनेक कार्य किए जा रहे हैं। स्मार्ट सड़के, जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बरसाती नाले, मेट्रो पिलर पर थ्री डी प्रिटिंग सहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं।

    स्मार्ट सिटी को मिलेगी पहली मल्टीलेवल पार्किंग, जानिये कहां बन रही है कब से मिलेगी आपको यह सुविधा

    इस पार्किंग के बन जाने से लोगों को काफी हद तक जाम से निजात मिलेगा। कल की बैठक में करीब एक घंटे चली बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों को पीपीटी के माध्यम से दर्शाया गया। स्मार्ट सिटी की सीईओ गरिमा मित्तल ने बताया कि शहर में स्मार्ट सिटी के तहत 20 किलोमीटर की सड़कों पर अंडरग्राउंड तार बिछाने का कार्य होना है और अब तक इसका 50 प्रतिशत कार्य पूरा भी हो चुका है।

    स्मार्ट सिटी को मिलेगी पहली मल्टीलेवल पार्किंग, जानिये कहां बन रही है कब से मिलेगी आपको यह सुविधा

    फ़रीदाबादवासियों को अब इंतज़ार है तो मल्टीलेवल पार्किंग का। स्मार्ट सिटी कहा जाता है फरीदाबाद को लेकिन वैसे लक्षण इसके देखे जाते। इसके बन जाने से शायद कुछ स्मार्ट लगे यह सिटी।