कैप्टन बनने पर गांव वासियों ने किया जोरदार स्वागत, मंत्री के भाई ने भी दी बधाई

0
274

जिले में सैकड़ो की संख्या में युवा देश रक्षा के लिए आर्मी व अन्य फौज में भर्ती हो रहे है। एक ओर युवा देश की रक्षा करने पर अपने प्राणों की अहुति दे रहे है। वहीं दूसरी ओर ऐसे भी कुछ सैनिक है जो देश की रक्षा के साथ जिले व अपने परिवार वालों का नाम रोशन कर रहे है।

ऐसा ही एक सैनिक नए साल वाले दिन कैप्टन के पद पर तैनात हुआ। उक्त कैप्टन की पत्नी भी आर्मी में कैप्टन है। दोनों दंपति आर्मी में कैप्टन होने की वजह से परिवार वालों के साथ साथ जिले का भी नाम रोशन किया है।

इसी के चलते शनिवार को गांव मलेरना के किसान पूर्व पंचायत समिति के चेयरमैन योगेंद्र यादव के पुत्र आनंद यादव 1 जनवरी को कैप्टन बने गांव आने पर कैप्टन का जोरदार स्वागत किया गया। बेस अस्पताल दिल्ली हॉस्पिटल में तैनात है।

कैप्टन बनने पर गांव वासियों ने किया जोरदार स्वागत, मंत्री के भाई ने भी दी बधाई

आनन्द यादव की धर्मपत्नी दिक्षा यादव भी आर्मी में कैप्टन है। हरियाणा के परिवहन व खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा जी के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने गांव मलेरना पहुँच कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसी तरीके से जिले के युवा देश के लिए अपनी सेवा देते रहें और पढ़ लिखकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहे। इस मौके पर ग्रामीणों ने कैप्टन आनंद का जोरदार स्वागत किया।

कैप्टन बनने पर गांव वासियों ने किया जोरदार स्वागत, मंत्री के भाई ने भी दी बधाई

एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद आर्मी में कैप्टन लिए आयोजित होने वाली परीक्षा पास की और कैप्टन के पद पर सलेक्ट हुए। खास बात तो यह रही कि आज ही के दिन कैप्टन आनंद यादव के नवजात पुत्र का नामकरण किया गया।

सभी ने नवजात शिशु सहित कैप्टन परिवार को शुभकामनाएं दी। आनंद का कहना है िक वह अपने पुत्र के भी सैना में भर्ती करवाएंगें। क्योंकि देश की सेवा करना गर्व की बात है।

इस मौके पर आनंद के स्वागत के लिए गांव के चंद्रभान शर्मा, बलदेव यादव, नरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, पार्षद दीपक यादव, पारस जैन, हुकम सिंह लाम्बा, प्रिंसिपल नारायण सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।