आखिर ऐसा क्या लिखा है राम रहीम की इस चिट्ठी में कि जिसे पढ़कर समर्थक हो रहे है सोचने पर मजबूर

0
347

डेरा सच्चा सौदा के मुखिया राम रहीम ने सुनारिया जेल से अपनी मां और समर्थकों के नाम से एक चिट्ठी लिखी है, जिस पर जेल की मुहर लगी हुई है। चिट्ठी में गुरमीत ने लिखा है कि अगर ईश्वर ने चाहा तो मैं जल्द आऊंगा और अपनी मां का इलाज करवाऊंगा। जब मैं अपनी मां से अस्पताल में मिलने आया था तो उनकी तबीयत गंभीर थी। लेकिन, मुझसे मिलने के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ है। राम रहीम ने जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए एक मुहिम को शुरू करने का निर्देश डेरा श्रद्धालुओं को दिया।

आखिर ऐसा क्या लिखा है राम रहीम की इस चिट्ठी में कि जिसे पढ़कर समर्थक हो रहे है सोचने पर मजबूर

हम दो, हमारे दो या फिर हम दो, हमारा एक की मुहिम शुरू करने पर डेरा श्रद्धालुओं ने सहमति जताई है। मिली जानकारी के अनुसार चिट्ठी को गुरमीत द्वारा 23 जनवरी को गया तथा जेल प्रशासन द्वारा चिट्ठी को 25 जनवरी को लागू किया है। डेरे के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह के 102वें जन्मदिवस पर आयोजित नाम चर्चा के दौरान यह चिट्‌ठी संगत को पढ़कर सुनाई गई। बता दें राम रहीम इससे पहले भी 13 मई व 28 जुलाई 2020 को भी अपनी मां व संगत के नाम चिट्ठी लिखी थी।

आपको बता दे कि शाह सतनाम सिंह के जन्मदिवस पर शाह सतनाम जी धाम, सिरसा में नामचर्चा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में हरियाणा राज्य से भारी संख्या में साध-संगत ने ही शिरकत की। इस कार्यक्रम में हनीप्रीत इंसां, राम रहीम की पत्नी, दोनों बेटियां, दोनों दामाद और बेटा व बहू भी शामिल हुए।

आखिर ऐसा क्या लिखा है राम रहीम की इस चिट्ठी में कि जिसे पढ़कर समर्थक हो रहे है सोचने पर मजबूर

आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम साध्वी यौन शोषण मामले और पत्रकार राम चंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। एक मामले में उसे 20 साल की और दूसरे मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। तीन साल से राम रहीम जेल में है और उनके बिना ही अब डेरे में कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इस बार राम रहीम द्वारा डेरा सच्चा सौदा के नाम जेल से एक चिट्‌ठी भेजी गई, जिसे पढ़कर सुनाया गया।

Written by Rozi Sinha