पुलिसकर्मी सीवर के पानी में खड़ा होकर निभा रहा था कर्तव्य, पुलिस उपायुक्त ने देखा तो दिया प्रशंसा पत्र व ₹200 का नगद इनाम

0
280

जब हौसलों में उड़ान होती है तो बड़े से बड़ा लक्ष्य भी छोटा नजर आता है। अपने कर्तव्य को पूरा न करने के हजार बहाने हो सकते हैं परंतु उसे करने का यदि एक बहाना इंसान ढूंढ ले तो वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही रहता है।

ईमानदारी और जज्बे का ऐसा ही उदाहरण ट्रैफिक पुलिसकर्मी संदीप ने पेश किया है जिन्होंने परिस्थितियां विपरीत होने पर भी अपनी ड्यूटी को जरूरी समझा और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए सीवर के गंदे पानी में खड़े होकर भी अपनी ड्यूटी निभाई।

पुलिसकर्मी सीवर के पानी में खड़ा होकर निभा रहा था कर्तव्य, पुलिस उपायुक्त ने देखा तो दिया प्रशंसा पत्र व ₹200 का नगद इनाम

9 फरवरी देर शाम 8:00 बजे पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन सिविल ड्रेस में अपनी गाड़ी लेकर अनंगपुर चौक से जा रहे थे कि उन्होंने देखा कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी गंदे पानी में खड़ा है और सड़क पर जाम न लगे इसके लिए अपनी ट्रैफिक ड्यूटी बहुत अच्छे तरीके से निभा रहा है।

यह देखकर पुलिस उपायुक्त बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को अपने पास बुलाया और उसे अपनी पहचान बताई।

डॉक्टर अर्पित जैन ने पुलिसकर्मी को ईमानदारी और सच्ची निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाने के लिए शाबाशी दी और उसे अपने कार्यालय में बुलाया।

पुलिसकर्मी सीवर के पानी में खड़ा होकर निभा रहा था कर्तव्य, पुलिस उपायुक्त ने देखा तो दिया प्रशंसा पत्र व ₹200 का नगद इनाम

पुलिस उपायुक्त ने पुलिसकर्मी को प्रोत्साहित करते हुए अपने कार्यालय में बुलाकर प्रशंसा पत्र और ₹200 का नगद इनाम दिया।

डॉ अर्पित जैन ने कहा कि यदि चाहता तो वह पुलिसकर्मी भी आराम से कुर्सी पर बैठ सकता था परंतु लोगों को असुविधा न हो इसलिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए बहुत ही बेहतरीन ढंग से अपनी ड्यूटी निभाई।

पुलिसकर्मी सीवर के पानी में खड़ा होकर निभा रहा था कर्तव्य, पुलिस उपायुक्त ने देखा तो दिया प्रशंसा पत्र व ₹200 का नगद इनाम

पुलिसकर्मी ने भी पुलिस उपायुक्त का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस उपायुक्त से सम्मान पाकर वह बहुत खुश है और जब उच्च अधिकारी उनके कार्य को सराहते हुए उन्हें पुरस्कृत करते हैं तो उन्हें ओर अधिक प्रोत्साहन मिलता है और अपने वह खुश होकर अपने कर्तव्य को ओर भी बेहतरीन ढंग से निभाने की कोशिश करते हैं।