लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए मनाया गया पुलिस प्रेजेंस डे, चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे पुलिसकर्मी

0
189

लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखकर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर फील्ड में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाती है।

इसी के तहत आज फरीदाबाद में पुलिस प्रेजेंट डे मनाते हुए पुलिसकर्मियों की फील्ड में ड्यूटिया लगाई गई हैं।

लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए मनाया गया पुलिस प्रेजेंस डे, चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे पुलिसकर्मी

इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करके उन पर निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन ने बताया कि पुलिस को देख कर अपराधियों की हवा टाइट हो जाती है और वह किसी भी प्रकार की वारदात को अंजाम देने की हिम्मत न करके बिल में दुबककर बैठ जाते हैं।

लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए मनाया गया पुलिस प्रेजेंस डे, चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे पुलिसकर्मी

अपराधियों से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके और उनके बीच सुरक्षा का भाव पैदा हो सके इसीलिए फरीदाबाद में विभिन्न स्थानों पर पुलिस नाके लगाकर पुलिसकर्मियों द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।

फरीदाबाद के बॉर्डर वाले इलाकों में भी नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई ताकि बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्ति फरीदाबाद के अंदर किसी भी वारदात को अंजाम न दे सकें।

लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए मनाया गया पुलिस प्रेजेंस डे, चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे पुलिसकर्मी

डॉ अर्पित जैन ने कहा कि समाज में अपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस के साथ-साथ समाज के लोगों का भी अहम योगदान होता है। यदि लोगों द्वारा सही समय पर पुलिस को अपराधियों की सूचना पहुंचाई जाए तो समाज में अपराधियों पर लगाम कसकर शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सकता है।

इसलिए लोगों से अनुरोध है कि सतर्क रहकर अपने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देकर समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दें।

लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए मनाया गया पुलिस प्रेजेंस डे, चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे पुलिसकर्मी