बजट से प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मिलेगी मजबूती – दुष्यंत चौटाला

0
232

चंडीगढ़ : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के आम बजट को प्रोग्रेसिव विजन वाला बजट बताया है, जो कि राज्य को तेजी के साथ प्रगति के पथ पर लेकर जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट में न केवल हर वर्ग के लिए अतिरिक्त धन की व्यवस्था की गई है ।

बल्कि प्रत्येक डिपार्टमेंट को सुदृढ़ करने पर फोकस किया गया है। वे शुक्रवार को बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट में किसानों, गांवों के विकास, युवाओं को रोजगार, नई सड़कें व रेलवे लाइन बिछाने सहित निवेश बढ़ाने पर जोर दिया है।

बजट से प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मिलेगी मजबूती - दुष्यंत चौटाला

उन्होंने कहा कि गांवों का पहले से ज्यादा और तेजी के साथ विकास हो, इसके लिए बजट में पिछले साल के मुकाबले अधिक धन की व्यवस्था की गई है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायतें आर्थिक रूप से अधिक सुदृढ़ हो, इसके लिए 1500 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बजट मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में जहां निजी क्षेत्र में 50 हजार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे तो वहीं युवाओं को योजगार कौशलों पर प्रशिक्षण प्रदान करवाकर अगले एक वर्ष में 1.5 लाख युवाओं को फायदा दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने बजट में प्रावधान करते हुए विशेष कार्ययोजना तैयार की है।

उन्होंने कहा कि इस टारगेट को हासिल करने के लिए फ्लिपकार्ट, एमाजॉन, मारूति, एटीएल जैसी बड़ी कंपनियों की मदद मिलेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बजट में अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रावधान किया गया है।

बजट से प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मिलेगी मजबूती - दुष्यंत चौटाला

उन्होंने कहा कि इसी तरह म्यूजियम के पेंडिंग पड़े प्रोजेक्टों को गति मिलेगी, हिसार एयरपोर्ट के अलावा पिजौंर, करनाल व नारनौल में हवाई जहाजों के लिए नाइट लैंडिंग की सुविधा प्रदान के करने लिए धन की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल की सड़कों के साथ-साथ हाईवे, नई रेल लाईन, फ्लाईओवर, हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा 650 किलोमीटर नई सड़कों, लगभग 5000 किलोमीटर सड़कों का सुधार होगा।

वहीं 50 किलोमीटर लंबी जींद-हांसी तथा 61 किलोमीटर लंबी करनाल-यमुनानगर नई रेलवे लाईन की डीपीआर को बजट में अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट में जींद शहर की सभी चार रेलवे लाईनों को जोड़कर पिंडारा के पास नया रेलवे जंक्शन स्थापित करने का प्रस्ताव है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विभाग इसी वित्त वर्ष में उचाना और बहादुरगढ़ बाईपास के निर्माण का कार्य करेगा।

बुढ़ापा पेंशन वृद्धि पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में दी जाने वाली बुढ़ापा पेंशन देश में सर्वाधिक है और कोविड महामारी के दौर के बावजूद सवा साल के समय में 500 रूपये की रिकॉर्ड वृद्धि कर बुजुर्गों का सम्मान बढ़ाया है।

बजट से प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मिलेगी मजबूती - दुष्यंत चौटाला

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जननायक चौधरी देवीलाल जी के बुजुर्गों के सम्मान के विजन को आगे ले जाने में ऐतिहासिक कदम उठा रही है। उन्होंने अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि बुढ़ापा पेंशन का आंकड़ा पंजाब में 1500, राजस्थान में 1000 और दिल्ली में 2000 रूपये तक मुश्किल से पहुंचा है।

उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा ने हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है, चाहे राजस्व संग्रह, आबकारी एवं जीएसटी संग्रह की बात हो, या माईनिंग के क्षेत्र में, हर विभाग ने आर्थिक तौर पर उत्कृष्ट कार्य किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे में साफ पता चलता है कि प्रदेश सरकार अपने नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए गंभीर है।