गुरुवार की सुबह से मिल रहे है , शनिवार को होने वाली बरसात के संकेत ।

0
598

फरीदाबाद : शहर में पिछले कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही थी । एक हफ्ते पहले से यदि बात करें तो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम देखने को ही नहीं मिला । मंगलवार के दिन तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रहा को रिकॉर्ड तोड तापमान था ।

गुरुवार की सुबह से मिल रहे है , शनिवार को होने वाली बरसात के संकेत ।

आसमान से बरसती आग पर आज वीरवार को थोड़ी राहत देखने को मिली है ।शहर में ठंडी ठंडी हवाएं चल रही है और बादलों ने अपना डेरा जमाना शुरू कर दिया है । बादलों की छांव से सूरज का कहर आज ज़मीन पर कम देखने को मिला, नहीं तो सूरज की किरणों ने कुछ दिनों से लोगों की जान निकाल रखी थी ।

तस्वीरों में दिख रहे नजरों से आप जान ही गए होंगे कि आज शहर में बादल हो रखे है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार इन दो दिनों बारिश के आसार है । मौसम विभाग के आलाव इस बात का संकेत आज सुबह से हो रहे है बादलों ने से दिया । आज भी मौसम में थोड़ी राहत मिली , लोगों को काफी हद तक बढ़ती गर्मी से आने वाले दो दिनों में राहत मिल सकती है ।

गुरुवार की सुबह से मिल रहे है , शनिवार को होने वाली बरसात के संकेत ।

हर साल प्रचंड गर्मी से बचने के उपाय में सबसे बेहतर उपाय है पेड़ लगाना इसलिए हमारी टीम द्वारा आपसे निवेदन है कि जितना हो सके पौधे लगाए और यदि पौधे लगा दिए है तो समय से पानी देकर उनकी देखभाल करें , क्योंकि प्रचंड गर्मी से बचने के लिए पेड़ पौधों की अहम भूमिका होती है ।