अधिकारी ही नहीं सुन रहे अधिकारी की तो कैसे होगा शहर का विकास

0
212

नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के चलते बल्लभगढ़ तिगांव मुख्य मार्ग के हालात बद से बदतर हो गए हैं। आगरा नहर के पास नहर की पुलिया के ऊपर सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं। इस बारे में कई बार अधिकारियों को शिकायत दी जा चुकी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।

दरअसल, वार्डों में नगर निगम में सीवर लाइन डालने तथा पाइप लाइन डालने के लिए सड़के तो खोद देती है परंतु उनकी मरम्मत कराना भूल गई है। जिले में ऐसी बहुत सी सड़कें हैं जो इस अवस्था में है। बल्लभगढ़ तिगांव  मुख्य मार्ग पर नगर निगम ने पेयजल लाइन डाली थी जो अब लीक हो रही है। यह लीकेज कई महीनों से हो रही है। लीकेज के कारण सड़क का एक हिस्सा जर्जर हो गया है।

अधिकारी ही नहीं सुन रहे अधिकारी की तो कैसे होगा शहर का विकास

इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट की भी सुविधा नहीं है जिससे अंधेरा होते ही परेशानी भी बढ़ जाती है। अंधेरे के चलते कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं और गड्ढों के कारण मार्ग पर जाम की भी स्थिति बन जाती है

आपको बता दें कि यह मार्ग जिले के विशेष मार्गो में से एक है। बल्लभगढ़ तिगांव मार्ग से करीब 50 गांव के वाहन चालकों का आवागमन होता है। कुछ वर्ष पहले इसे नए सिरे से बनाया गया था लेकिन एक दो जगह पानी की लीकेज व जलभराव की वजह से उसकी हालत खराब हो गई है।

अधिकारी ही नहीं सुन रहे अधिकारी की तो कैसे होगा शहर का विकास

पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग द्वारा इसकी मरम्मत की गई थी लेकिन आगरा नहर के पास पुलिया के ऊपर फिर से इसकी हालत खराब हो गई है। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग की ओर से गड्ढों में मलवा डाला गया था। लोक निर्माण विभाग इस विषय में कई बार नगर निगम को शिकायत कर चुका है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है।