फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओ पी सिहं के द्वारा शहर में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों कि धर पकड़ व अपराध पर अंकुश लगाने व आरोपियो को सलाखों के पिछे भेजने के सभी क्राइम ब्रांच, थाना एवं चौकियों को निर्देश दिये जा चुके है।
जिसपर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना एन आई टी के एरिया से गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी कि पहचान अशोक कुमार निवासी एस जी एम नगर एन आई टी फरीदाबाद के रुप में हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अवैध शराब बेचने का काम करता है वह कई वार रात में शराब खरीद कर लाता है अपनी सुरक्षा के लिए एक देसी पिस्तौल नोएडा यूपी से एक अनजान व्यक्ति से 2500रु में खरीदा कर लाया था।
उपरोक्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना एन आई टी में अवैध हथियार कि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेजा गया है।