फरीदाबाद: कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते फरीदाबाद पुलिस प्रत्येक वह कदम उठा रही है जिससे कि वायरस पर काबू किया जा सके और लोगों को बचाया जा सके।
पुलिस कोरोनावायरस के प्रति रोजाना लोगों को जागरूक कर रही है इसके बावजूद भी कुछ लोग बाज नहीं आते और मास्क का इस्तेमाल नहीं करते हैं ऐसे लोगों के साथ पुलिस भी सख्ती से पेश आ रही है।
कल दिनांक 28 अप्रैल को फरीदाबाद पुलिस ने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 856 चालान किए हैं।
इस दौरान पुलिस ने 3615 मास्क भी बांटे हैं और 981 लोगों को जागरूक भी किया है।
अगर बात की जाए कोरोना काल की तो फरीदाबाद पुलिस ने अभी तक 1,18,145 चालान किए हैं।
इसके साथ ही पुलिस ने 66503 मास्क भी डिसटीब्यूट करते हुए 7,43,001 लोगों को वायरस के प्रति जागरूक भी किया है।
पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि घरों से बाहर ना निकले बेवजह घूमने से वायरस की चपेट में आ जाओगे और फिर खुद को भी और परिवार को भी परेशानी में डाल दोगे इससे बेहतर है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले आवश्यक कार्यो के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करें।