हफ्ते में सिर्फ 4 दिन ही करनी होगी नौकरी, 3 दिन रहेगी छुट्टी! मोदी सरकार ला सकती है ये नया नियम

0
653

भारतीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। जिसे जानने के बाद शायद बहुत से कर्मचारी फूले न समाए । कई लोगों के ये सपना भी हो सकता है जो भारत सरकार शायद पूरा कर दे । लेकिन इससे पहले आपको बता दूं, की आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें की क्या ये फैसला भारत सरकार ले लेना चाहिए ।

साथियों आपको बताना चाहेंगे की यदि इस प्रकार भारत सरकार छुट्टी देती है ,तो लोगों को वीकेंड का इंतजार भी नहीं होगा क्योंकि आधा वीक तो वीकेंड ही रहने वाला है सरकार के इस फैसले के बाद। मोदी सरकार का कहना था अच्छे दिन लाएंगे शायद कर्मचारियों के लिए इस फैसले के बाद अच्छे दिन आजाएं ।

इस तरह सरकार ला सकती है अच्छे दिन

हफ्ते में सिर्फ 4 दिन ही करनी होगी नौकरी, 3 दिन रहेगी छुट्टी! मोदी सरकार ला सकती है ये नया नियम

अब कर्मचारियों को काम के घंटे और दिनों में राहत मिल सकती है। जल्द ही एक हफ्ते में 5 दिन की जगह सिर्फ 4 दिन नौकरी करनी होगी और दो दिन की जगह हफ्ते में 3 दिन छुट्टी रहेगी । इस बात की जानकारी खुद सरकार द्वारा प्राप्त हुई है , सूत्रों के मुताबिक सरकार इसे जल्द ही लागू भी कर सकती है और कर्मचारियों को अच्छे दिन प्रदान कर सकती है ।

ये नियम लागू कर दिए और ये नियम लागू करेंगे

देश में बने नए श्रम कानूनों के तहत आने वाले दिनों में हफ्ते में तीन दिन छुट्टी मिल सकती है। इधर केंद्र सरकार ने ट्रैवलिंग अलाउंस यानी टीए क्लेम सब्मिशन की समय सीमा 60 दिन से बढ़ाकर 180 दिन कर दी है । भारतीय कर्मचारियों को इसका लाभ जल्द देखने को मिल सकता है ।

15 जून से लागू हुआ है ये नियम

हफ्ते में सिर्फ 4 दिन ही करनी होगी नौकरी, 3 दिन रहेगी छुट्टी! मोदी सरकार ला सकती है ये नया नियम

बता दें, इसे 15 जून 2021 से लागू किया गया है । मार्च 2018 में केंद्र सरकार ने रिटायरमेंट पर टीए क्लेम की समय सीमा 1 साल से घटाकर 60 दिन की थी । इस समय सीमा को बढ़ाने के लिए सरकार को कई सरकारी विभाग द्वारा अनेक बार इस विषय पर विचार करने को कहा, जिसके बाद इस फैसले को लिया गया है ।

पांच की जगह 4 दिन करनी होगी नौकरी

नए लेबर कोड में नियमों में ये विकल्प भी रखा जाएगा, जिस पर कंपनी और कर्मचारी आपसी सहमति से फैसला ले सकते हैं ।नए नियमों के तहत सरकार ने काम के घंटों को बढ़ाकर 12 तक करने को शामिल किया है. काम करने के घंटों की हफ्ते में अधिकतम सीमा 48 घंटे रखी गई है, ऐसे में काम के दिन भी घट सकते हैं

12 घंटे करने का प्रस्ताव

नए ड्राफ्ट कानून में कामकाज के अधिकतम घंटों को बढ़ाकर 12 करने का प्रस्ताव पेश किया है ।कोड के ड्राफ्ट नियमों में 15 से 30 मिनट के बीच के अतिरिक्त कामकाज को भी 30 मिनट गिनकर ओवरटाइम में शामिल करने का प्रावधान है. मौजूदा नियम में 30 मिनट से कम समय को ओवरटाइम योग्य नहीं माना जाता है. ड्राफ्ट नियमों में किसी भी कर्मचारी से 5 घंटे से ज्यादा लगातार काम कराने की मनाही है. कर्मचारियों को हर पांच घंटे के बाद आधा घंटे का रेस्ट देना होगा

वेतन घटेगा और पीएफ बढ़ेगा

नए ड्राफ्ट रूल के अनुसार, मूल वेतन कुल वेतन का 50% या अधिक होना चाहिए. इससे ज्यादातर कर्मचारियों की वेतन का स्ट्रक्चर में बदलाव आएगा. टेक होम सैलेरी कम हो सकती है और पीएफ का अमाउंट भी बढ़ सकता है। नया वेतन कोड लागू हो जाने के बाद नियोक्ताओं को सीटीसी का 50 फीसदी मूल वेतन (बेसिक सैलरी) के रूप में कर्मचारी को प्रदान करना होगा ।इससे पीएफ और ग्रैच्युटी जैसे अन्य घटकों के लिए कर्मचारियों का योगदान बढ़ जाएगा. न्यू वेज कोड लागू होने पर बोनस, पेंशन, वाहन भत्ता, मकान का किराया भत्ता, आवास लाभ, ओवरटाइम आदि बाहर हो जाएंगे. कंपनियों को यह निश्चित करना होगा कि बेसिक सैलरी को छोड़कर सीटीसी में शामिल किए कुछ अन्य घटक 50 फीसदी से अधिक न हो और अन्य आधे में बेसिक सैलरी होनी चाहिए ।

यदि सरकार इन नियमों को भारत में लागू करती है तो लोगों की जिंदगी भी अन्य विकसित देशों के समान हो सकती है जो लोग केवल 4 दिन काम करते हैं और 3 दिन जिंदगी के मज़े करते है। आपको क्या लगता है क्या सरकार को ये नियम भारत में भी लेकर आने चाहिए ?अपना जवाब जरूर दें और खबर शेयर करें