टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया धांसू रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, यह खास प्लान नहीं होगा बंद, सितंबर तक मिलेगा 300GB डाटा, जानिए कितने में मिलेगा यह प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए हर दिन नए-नए प्लान पेश करता है। ऐसे में अगर आप ज़्यादा डेटा देने वाला प्लान तलाश रहे है तो बता दें की बीएसएनएल ने जो प्लान लॉन्च किया है वो 78 रुपये का है इस प्लान में आपको हर रोज 3 जीबी डाटा के साथ में फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है प्लान की वैलिडिटी 8 दिनों तक की है इनमें भी सबसे सस्ते प्लान की कीमत तो मात्र 78 रुपए है | साथ ही इसमें Eros Now इंटरटेनमेंट सर्विस का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सर्किल में दिन में 3 GB की लिमिट पूरी होने पर ऑपरेटर इसकी स्पीड घटाकर 40 kbs कर देता है |
बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 247 रुपये का प्लान भी दे रही है यह एक मासिक प्लान है इस प्लान में ग्राहकों को 3 GB डाटा और 100 SMS रोज करने की सुविधा मिलती है इसके अलावा ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं | इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है
बीएसएनएल के 1999 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को साल भर (365 दिनों के लिए) रोज 3 GB डाटा मिलता है | इस पर रोज 100 SMS भेजने की सुविधा के अलावा सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहती है इसके अलावा Eros Now इंटरटेनमेंट सर्विस का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है |
बीएसएनएल कंपनी ने अपने 300 GB वाले ब्रॉडबैंड प्लान CS337 की वैलेडिटी को सितंबर तक बढ़ा दिया है पहले इसकी वैलिडिटी 10 जून तक की थी | इस प्लान के तहत यूज़र्स को 40Mbps की स्पीड से 300GB डेटा मिलता है |
बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को 699 रुपये वाला प्लान भी दे रही है यह प्री-पेड प्लान में प्रतिदिन 500 एमबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग (250 मिनट प्रतिदिन) कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 60 दिनों के लिए कॉलर ट्यून की सब्सक्रिप्शन देगी। इस प्री-पेड प्लान की असल समय सीमा 60 दिनों की है, लेकिन प्रमोशनल ऑफर लागू होने के बाद इसकी वैधता 180 दिन की हो जाएगी। वहीं, इस प्लान को केवल कंपनी की आधिकारिक साइट से रिचार्ज कराया जा सकता है।
बीएसएनएल 365 रुपये वाला प्लान भी दे रही है यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, इस प्लान पर 250 पर मिनट की फेयर पॉलिसी लागू रहेगी। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को इस प्लान में पर्सनलाइज्ड रिंग बैंक टोन की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देगी।
Written by- Prashant K Sonni