चिलचिलाती धूप से लोगों को मिलेगी राहत, IMD के अनुसार हरियाणा के इस जिले में पड़ सकती है तेज़ बारिश

0
221

पिछले कुछ दिनों से जला देने वाली गर्मी दिल्ली एनसीआर में लोगों को जला रही थी। लोगों ने गर्मी से बचाव के लिए पेय पदार्थ का सहारा लिया। डॉक्टरों ने भी लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी थी कि लोग अपने घरों से कम से कम बाहर निकले।

अगर किसी कारणवश घर से बाहर निकलते हैं तो कुछ ना कुछ खाकर निकले। घर से बाहर निकलते वक्त पानी की बोतल साथ ले जाए। वहीं अब मौसम विभाग द्वारा राहत की खबर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

चिलचिलाती धूप से लोगों को मिलेगी राहत, IMD के अनुसार हरियाणा के इस जिले में पड़ सकती है तेज़ बारिश

बीते दिन जिले में हल्की बूंदाबांदी से लोगों को काफी राहत मिली वहीं शाम होते-होते पारा काफी लुढ़क गया। दिल्ली एनसीआर में लोगों को भीषण गर्मी से अब कुछ राहत मिली है। पिछले कुछ दिन पहले की बात करें तो लू काफी चल रही थी जो शरीर को जला रही थी।

आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है। आपको बता दें कि कुछ राज्यों में अभी तक बारिश की शुरुआत नहीं हुई है जहां आम लोग इससे त्रस्त है वही किसानों के लिए भी चिंता का विषय है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

चिलचिलाती धूप से लोगों को मिलेगी राहत, IMD के अनुसार हरियाणा के इस जिले में पड़ सकती है तेज़ बारिश

वही 2-4 तारीख में प्री मानसून के आने की संभावना है। बीते दिन फरीदाबाद का तापमान 42 पार कर गया था वहीं अब राहत भरी खबर लोगों के लिए है। आज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है। दिल्ली एनसीआर से सटे राज्य राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब में अभी भी अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस है।

आज कई राज्यों में बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है। 4 जुलाई को उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय के कुछ हिस्सों में भारी बारिश आने की संभावना है। वही लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।