HomeFaridabadएफएमडीए के दावे निकले खोखले, अंडरपास पर भरा कई फीट पानी

एफएमडीए के दावे निकले खोखले, अंडरपास पर भरा कई फीट पानी

Published on

फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अंडरपास को लेकर दावे आज चंद घंटों की बारिश में डूब गए। शहर के 3 अंडरपासों में से दो अंडर पास जलमग्न हो गए। अंडरपास में कई कई फुट पानी भर गया जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


दरअसल, फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की स्थापना की गई है। यह पूरे शहर को स्मार्ट सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। बीते दिन एफएमडीए की ओर से बताया गया था कि इस बार मॉनसून में अंडरपास पर जलभराव नहीं होगा।

एफएमडीए के दावे निकले खोखले, अंडरपास पर भरा कई फीट पानी

इसके लिए गुरुग्राम से मोटर मंगाई गई है परंतु आज चंद घंटों की बारिश नहीं अंडरपास को जलमग्न कर दिया। मेवला महाराजपुर अंडरपास, ग्रीन फील्ड कॉलोनी अंडरपास पर कई कई फुट पानी भर गया जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा इतना ही नहीं दो पहिया वाहन चालकों के वाहन भी बंद हो गए।


आपको बता दें कि एफएमडीए की ओर से ग्रीन फील्ड कॉलोनी अंडरपास तथा मेवला महाराजपुर अंडरपास पर करीब 5 मोटर लगाई गई थी ताकि मॉनसून में अंडरपास जलभराव ना हो परंतु स्थिति इसके बिल्कुल उलट दिखी।



ओल्ड अंडरपास पर हालात सामान्य
ओल्ड फरीदाबाद स्थित अंडरपास पर हालात सामान्य दिखे हालांकि जलभराव यहां भी था परंतु यहां स्थिति नियंत्रण में थी। दोपहिया वाहन चालक से लेकर चार पहिया वाहन चालक तक सभी यहां बिना किसी रूकावट के गुजरते हुए नजर आए।

एफएमडीए के दावे निकले खोखले, अंडरपास पर भरा कई फीट पानी

अंडर पास से गुजरने वाले एक वाहन चालक ने बताया कि उनकी गाड़ी जलभराव की वजह से बंद पड़ गई है। नगर निगम हर वर्ष मानसून को लेकर दावे करता है परंतु जमीनी स्तर पर कुछ नहीं दिखता।


एक अन्य वाहन चालक ने बताया कि उनके स्कूटर के साइलेंसर में पानी चला गया है जिसकी वजह से उनका स्कूटर बंद हो गया है। ‌ नगर निगम को इस स्थिति से निपटने के लिए जल्द से जल्द कुछ करने की जरूरत है।


गौरतलब है कि आज यानी सोमवार को सुबह से ही पूरे फरीदाबाद में झमाझम बारिश हो रही है। झमाझम बारिश होने की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Latest articles

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है: कशीना

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है, इसका संबंध...

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व...

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

More like this

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है: कशीना

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है, इसका संबंध...

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व...