स्वरा भास्कर पर असम सरकार ने उठाया बड़ा कदम, हो सकती है सजा?

0
439

अफगानिस्तान के इन दिनों क्या हालात बने हुए हैं इसका अंदाजा तो आप हाल ही में वायरल हुए कुछ वीडियो से लगा सकते हैं किस कदर लोग अपने देश को छोड़कर दूसरे देश में जाना चाह रहे हैं वहीं दूसरी ओर तालिबान ने तो काबुल पर भी अपना कब्जा कर लिया है और ऐसे में अब अफगानिस्तान में सिर्फ तालिबान की ही तूती बोलने वाली है! ऐसे में सोशल का माहौल भी गर्म है और अफगानिस्तान को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है!

जब सोशल मीडिया पर लगातार अफगानिस्तान को लेकर प्रतिक्रिया रही है तो भला बॉलीवुड की अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) कैसे पीछे रहती है? कोई ऐसी बात कही देती है जिसकी वजह से वह वि वादों में आ जाती है! अब हाल ही में अभिनेत्री ने अपने ट्वीट करते हुए तालिबान की तुलना हिंदुत्व से कर दी है!

स्वरा भास्कर पर असम सरकार ने उठाया बड़ा कदम, हो सकती है सजा?
इस ट्वीट पर हुई है एफ़॰आई॰आर॰

बॉलीवुड अभिनेत्री ने ट्वीट किया है कि “हम हिंदुत्व के आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो सकते हैं! हम #तालिबान आतंक से शांत नहीं रह सकते और फिर #हिंदुत्व आतंक के बारे में बोलने से सभी नाराज़ हों जाएंगे! हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़क या उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए!”

https://twitter.com/MeghUpdates/status/1428323116367835152
स्वरा भास्कर पर असम सरकार ने उठाया बड़ा कदम, हो सकती है सजा?

लेकिन अब इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री फसती हुई नजर आ रही है एक और जहां पर उत्तर प्रदेश से लेकर अलग राज्य अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं

स्वरा भास्कर पर असम सरकार ने उठाया बड़ा कदम, हो सकती है सजा?

वहीं अब असम की पुलिस ने भी स्वरा भास्कर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर दी है असम पुलिस की ओर से आईपीसी की धारा 67 ए और 295 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है!