HomePoliticsहरियाणा के करनाल जिले में भाजपा की संगठात्मक बैठक,विरोध प्रदर्शन से बचाव...

हरियाणा के करनाल जिले में भाजपा की संगठात्मक बैठक,विरोध प्रदर्शन से बचाव के लिए शहर में नाकेबंदी

Published on

हरियाणा के करनाल जिलास्थित प्रेम प्लाजा में पंचायत, नगरपालिका एवम निगर निगम चुनाव संबंधित प्रदेश स्तरीय बैठक चल रही है। भाजपा की संगठनात्मक मीटिंग के कारण शहर में सभी जगह प्रवेश भी बाधित कर दिए गए हैं, जिस कारण किसान भी एकत्रित नहीं हो सके। किसानों को पुलिस द्वारा हाईवे पर ही रोक दिया गया है।भाजपा की मीटिंग के चलते शहर में अनेकों जगहों पर नाकेबंदी की हुई है।

बता दें कि शहर में लगभग 30 जगहों पर नाकेबंदी की गई है, जिसकी वजह से लोगों को आने – जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। नाकेबंदी के कारण वाहनों को उनके सही रास्ते से भी नहीं जाने दिया जा रहा है। वाहनों को भी घुमा – फिरा कर अन्य रस्तों ने निकालना पड़ रहा है। ढांड से आने वाले वाहनों को काछवा पुल पर शहर से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले ही रोका गया है

हरियाणा के करनाल जिले में भाजपा की संगठात्मक बैठक,विरोध प्रदर्शन से बचाव के लिए शहर में नाकेबंदी

तथा कैथल की बसों को वाया सीतामाई तरावड़ी होते हुए भेजा जा रहा है। इसके अलावा चिड़ाव मोड़ से आगे तक असंध-कैथल बसों को आने दिया जा रहा है। यहां तक कि बाइकों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा है।

भाजपा की संगठात्मक बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फूल व गुलदस्तों से मेयर रेणुबाला गुप्ता द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा ही दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा वंदे मातरम के गान के साथ बैठक की शुरुआत हुई। भाजपा की इस बैठक में सभी नेता हिस्सा लेने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मंत्री कंवर पाल गुर्जर, मंत्री संदीप सिंह, मंत्री कमलेश ढांडा, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, मंत्री मूल चंद शर्मा, मंत्री डॉ. बनवारी लाल

हरियाणा के करनाल जिले में भाजपा की संगठात्मक बैठक,विरोध प्रदर्शन से बचाव के लिए शहर में नाकेबंदी

, विधायक प्रवीन डागर, विधायक दीपक मंगला, विधायक सत्यप्रकाश, विधायक सुधीर तंवर, सांसद नायब सिंह सैनी, सांसद संजय भाटिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, प्रदेश महामंत्री पवन सैनी, विधायक घनश्याम अरोड़ा, विधायक लीला राम गुर्जर, विधायक रामकुमार कश्यप, विधायक हरविंदर कल्याण, विधायक प्रमोद विज, विधायक विनोद भ्याना, विधायक रणबीर गंगवा, विधायक दूडाराम बिश्नोई, विधायक लक्ष्मण नापा, पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी तथा मेयर रेणुबाला गुप्ता बैठक में उपस्थित रहे।

हरियाणा के करनाल जिले में भाजपा की संगठात्मक बैठक,विरोध प्रदर्शन से बचाव के लिए शहर में नाकेबंदी

करनाल जिले में प्रवेश बाधित रहा तथा इसके बावजूद भी प्रवेश करने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा कड़ा पहरा लगाया गया है। आने – जाने वाले लोगों को पूछताछ व चेकिंग के बाद ही शहर में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है। पुलिस ने रात से ही रास्तों को बंद करना शुरू कर दिया था। रेलवे रोड को पूरी तरह से बंद कर सभी रास्तों को सील कर दिया गया है, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति, प्रदर्शनकारी या किसान संगठन इस ओर न आ सकें। आंसू गैस गोले वाली गाड़ी को भी मौके पर लाया गया है। साथ ही बड़े ट्रकों द्वारा रास्तों को सील कर दिया गया है। आमजन प्रवेश को भी पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...