अब एडवांस में ही भरना होगा बिजली का बिल,बदलने वाला है आपके घर का बिजली मीटर, जानिए कैसे

0
454
 अब एडवांस में ही भरना होगा बिजली का बिल,बदलने वाला है आपके घर का बिजली मीटर, जानिए कैसे

एक और स्मार्ट प्रोजेक्ट की शुरुआत हरियाणा में हो गई है, जिसे स्मार्ट प्रीपेड मोटर का नाम दिया गया है और हरियाणा में प्रीपेड बिजली मीटर लगवाने की शुरुआत हो गई है। हरियाणा सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है कि मीटर लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही जिन जिलों में बिजली का लॉस ज्यादा है वहां दिसंबर 2023 तक स्मार्ट रिपेयर मीटर लगाने की अनुमति दी गई है।

आने वाले कुछ ही सालों में प्रदेश भर में प्रीपेड की स्मार्ट मीटर हर घर दिखाई देगी। साथ ही राज्य में बिजली की घटा अधिक है उन्हें पहले लगाया जाएगा बता दें कि हरियाणा में स्मार्ट मीटर तेजी से लगा जा रहे हैं, जिसे शायद लोगों को बहुत ज्यादा सुविधा मिलेगी।

अब एडवांस में ही भरना होगा बिजली का बिल,बदलने वाला है आपके घर का बिजली मीटर, जानिए कैसे

गुरुग्राम, फरीदाबाद,करनाल और पंचकूला के बाद अब हिसार में भी स्मार्ट मीटर लगाने की योजनाओं की शुरुआत हो गई है। स्मार्ट मीटर निगम के एमडी फूलचंद मीणा के क्वार्टर पर लगाया गया है। इसके संचालन के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है इससे पहले स्मार्ट मीटर लगाने के बाद पूरे जल्द ही इनवर्टर की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो जाएगी इंटरव्यू के आने के बाद बिजली की खपत और बिजली लेकर भी लोगों में जो समस्याएं आती है वह भी जल्दी खत्म हो जाएंगे।

अब एडवांस में ही भरना होगा बिजली का बिल,बदलने वाला है आपके घर का बिजली मीटर, जानिए कैसे

हरियाणा और एनसीआर में रहने वाले हो अपना पीते स्मार्ट मीटर के रिचार्ज करवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से दोनों ही तरह से करवा सकते हैं प्रीपेड मोबाइल की तरह ही रिचार्ज करा सकते हैं। बता देंगे प्रीपेड मीटर की कीमत बाकी मीटर के मुताबिक चार से पांच गुना अधिक है, जिसकी चलते शायद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अब एडवांस में ही भरना होगा बिजली का बिल,बदलने वाला है आपके घर का बिजली मीटर, जानिए कैसे

इस क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि टेलीकॉम सैक्टर ने पावर सैक्टर को यह रास्ता दिखाया है। टेलीकॉम सैक्टर में प्रीपेड योजना सफलता पूर्वक लागू हो चुकी है। साथी बता दे कि, पावर सैक्टर में इसे लागू किए जाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इससे बिजली चोरी पर भी लगाम लगने की संभावना है।