राज हठ ने छीना रावण और दुर्योधन का राज,अगर किसानों की नहीं पूरी हुई डिमांड तो सरकार उठाएगी बड़ा नुकसान

0
251
 राज हठ ने छीना रावण और दुर्योधन का राज,अगर किसानों की नहीं पूरी हुई डिमांड तो सरकार उठाएगी बड़ा नुकसान

हरियाणा के अंतर्गत आने वाले सिरसा के अनाज मंडी में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी युवा महासम्मेलन आयोजित किया गया। महा सम्मेलन में उपस्थित गणों को संबोधित करते हुए किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि राज हठ की राह पर चलने के कारण रावण और दुर्योधन ने अपना राज गंवा लिया था और परिवार भी।

महासम्मेलन के दौरान किसानों ने पिज्जा, फ्रूट और लंगर की सेवा भी लगाई। इस दौरान किसान लंगर ग्रहण भी करते हुए नजर आए। दिनभर पिज्जा के स्टाल के समक्ष बच्चों और युवाओं की कतार लगाई हुई थी।

राज हठ ने छीना रावण और दुर्योधन का राज,अगर किसानों की नहीं पूरी हुई डिमांड तो सरकार उठाएगी बड़ा नुकसान

उन्होंने इस बात की तुलना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हुए कहा कि अब स्वयं प्रधानमंत्री मोदी भी इसी राह पर चल रहे हैं। उनके इस कथन का तात्पर्य यह था कि मोदी राज हठ के चलते अपना राज भी गंवाएंगे और परिवार भी। अभी समय है मोदी कृषि कानून वापस ले लें, नहीं तो किसानों को मजबूरन दिल्ली के बजाय उनके घर पर धरना देना पड़ेगा। किसान अभी मांग कर रहा है जब छीनने पर आया तो उसका नुकसान सरकार को होगा।

चढ़ूनी सिरसा अनाज मंडी में आयोजित किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, युवा महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में किसानों ने शिरकत की। दिनभर किसान एकता जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम के दौरान महिलाएं भी किसान एकता के झंडे ले पहुंचती नजर आईं।

राज हठ ने छीना रावण और दुर्योधन का राज,अगर किसानों की नहीं पूरी हुई डिमांड तो सरकार उठाएगी बड़ा नुकसान

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि बीते नौ माह से दिल्ली की सड़कों पर बैठे किसान मरने से नहीं डरते, वह केवल कमेटी के इशारे का इंतजार कर रहे हैं। नहीं तो अब तक किसान कब की दिल्ली पर फतेह हासिल कर चुके होते। इसका उदाहरण पहले भी बॉर्डरों पर देख चुके हैं। किसानों के घरों के ही जवान बॉर्डरों पर तैनात हैं।

राज हठ ने छीना रावण और दुर्योधन का राज,अगर किसानों की नहीं पूरी हुई डिमांड तो सरकार उठाएगी बड़ा नुकसान

वहां पर कॉरपोरेट घराने का बेटा तैनात नहीं है। महासम्मेलन के दौरान 27 सितंबर को भारत बंद का एलान भी किया गया। भारत बंद में सभी व्यापारी, दुकानदार और आम लोग अपना काम बंद रखेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि अभी तो सरकार ने लाठीचार्ज का ऑर्डर दिया था, अगर वही ऑर्डर किसानों ने दे दिया तो हालात ठीक नहीं होंगे।