बुधवार सुबह तत्काल में हरियाणा के अंतर्गत आने वाली रेवाड़ी जिले से डीसी यशेन्द्र सिंह 5 टीमें बनाकर करीब 24 सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण पर निकले। टीम में सीटीएम, आरटीए, पीओआईसीडीएस, डीएसडब्ल्यूओ, डीडब्ल्यूओ, बीडीपीओ रेवाड़ी, रैडक्रास, नप रेवाड़ी, डीडीपीओ, डीआरओ, सरल केन्द्र, डीएफएससी, पंचायती राज, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, लेबर विभाग सहित अन्य कार्यालयों में पहुंचकर हाजिरी रजिस्टर की जांच की।
निरक्षण के दौरान उनकी आंखें खुली रह गईं। 100 से ज्यादा कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। इनमें कुछ अधिकारी भी शामिल रहे। डीसी ने खुद हाजिरी रजिस्टर चेक किया और फिर सख्त लहजे में कर्मचारियों को चेतावनी भी दी।
दरअसल, सरकारी कार्यालय में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक का सुबह 9 बजे तक पहुंचना जरूरी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि कर्मचारी ही नहीं, बल्कि अधिकारी भी समय पर कार्यालय में नहीं पहुंच रहे हैं। इसके बाद डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि गोपनीय तरीके से 5 टीमें बनाईं गई थी।
इनमें एक टीम में खुद डीसी यशेन्द्र सिंह भी शामिल रहे। जबकि बाकि टीमों में एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल संजीव कुमार, सीटीएम रोहित, डीडीपीओ एचपी बंसल को शामिल किया।
उसके बाद एक साथ सभी टीमों ने रेवाड़ी शहर में बने 24 से ज्यादा सरकारी कार्यालयों को सुबह 9 से साढ़े 9 बजे तक चेक किया। डीसी ने जिला सचिवालय में बने सरकारी कार्यालयों में निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी 9 से साढ़े 9 बजे के बीच गैरहाजिर मिले। अधिकारियों ने हर कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर को चेक किया। इसके साथ ही देरी से कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों को चेतावनी भी दी गई।