इन 5 बोल्ड फिल्मों पर नहीं लगा पाया था सेंसर बोर्ड रोक, सीटियों से गूंज उठा था थियेटर

0
847

एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड फिल्में बहुत साफ सुधरी हुआ करती थी। पहले की फिल्मे प्रेरणा दाई होती थी। जिसमे या तो अपने इतिहास के बारे में जानने को मिलता था या कोई और जानकारी हमे मिलेगी, जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। लेकिन आज की फिल्मे में तो कुछ और ही सीखने को मिलता है

आज की  फिल्म में मसाला डालने के लिए डायरेक्टर कुछ इंटीमेट सीन्स डालते हैं, दरअसल अब ये फिल्म की सफलता में अहम भूमिका भी निभाने लगी हैं। लेकिन डायरेक्टर को यह बात हमेशा याद रखनी होती हैंकि अगर सीन्स ज्यादा आपत्तिजनक हुए तो सेंसर बोर्ड की कैंची चलना तय हैं।

इन 5 बोल्ड फिल्मों पर नहीं लगा पाया था सेंसर बोर्ड रोक, सीटियों से गूंज उठा था थियेटर

लेकिन आज इस लेख के माध्यम से  हम 5 ऐसी फिल्मों की सूची लाये हैं, जिसे आप शायद परिवार के साथ न देख पाए लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस पर कैंची नहीं चलाई।

राम तेरी गंगा मैली

राज कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक्ट्रेस मंदाकिनी ने कई बोल्ड सीन दिए थे। जिसपर खूब बवाल हुआ था। फिल्म में अभिनेत्री ने सफेद साड़ी में कई ऐसे सीन्स दिए थे, जिसके आप परिवार के साथ तो देख ही नहीं सकते हैं। हालंकि इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची नहीं चली है।

इन 5 बोल्ड फिल्मों पर नहीं लगा पाया था सेंसर बोर्ड रोक, सीटियों से गूंज उठा था थियेटर

जिस्म 2

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म जिस्म 2 से सनी लियोन ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में सनी ने कई बोल्ड और हॉट सीन्स दिए थे। इस फिल्म के बाद ही उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली थी।

इन 5 बोल्ड फिल्मों पर नहीं लगा पाया था सेंसर बोर्ड रोक, सीटियों से गूंज उठा था थियेटर

गर्लफ्रेंड

गर्लफ्रेंड फिल्म में लेस्बियन लव को खूबसूरती से फिल्माया गया है। फिल्म में ईशा कोप्पिकर और अमृता अरोड़ा मुख्य किरदार में थे। फिल्म में दोनों अभिनेत्रियों के बीच काफी बोल्ड सीन्स दिखाए गए थे।

इन 5 बोल्ड फिल्मों पर नहीं लगा पाया था सेंसर बोर्ड रोक, सीटियों से गूंज उठा था थियेटर

रासलीला



2012 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘रासलीला’ भी अपने बेहद बोल्ड सीन्स के कारण खूब चर्चाओं में रही थी।  इस फिल्म को माजिद ने डायरेक्ट किया था।  फिल्म में कई आपत्तिजनक सीन्स थे लेकिन फिर भी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना कट की क्लीन-चिट दे दी थी।

इन 5 बोल्ड फिल्मों पर नहीं लगा पाया था सेंसर बोर्ड रोक, सीटियों से गूंज उठा था थियेटर

आस्था

‘आस्था: इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग’ 1997 में रिलीज हुई रेखा और ओमपुरी की एक इरोटिक-ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में कई बोल्ड और कंटेंट सीन्स को दिखाया गया था।  जिसके रेखा की खूब आलोचना भी हुई थी।

इन 5 बोल्ड फिल्मों पर नहीं लगा पाया था सेंसर बोर्ड रोक, सीटियों से गूंज उठा था थियेटर