जैसा कि आपको पता ही है कि अभी सभी चीजों में महंगाई बढ़ती जा रही है। और इसी इन्हीं चीजों में टेलीकॉम कंपनी ने भी अपने दामों को बढ़ा दिया है। चाहे वह एयरटेल हो या फिर vodafone-idea। हर किसी ने अपने प्लेन की कीमत बढ़ा दी है। ऐसे में अब लगभग 25% तक बढ़ोतरी हो चुकी है। जिसके बाद लोगों को अपना रिचार्ज कराने में काफी दिक्कत आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद रिलायंस जिओ ने भी अपने प्लांस में इजाफा कर दिया है।
आपको पता दे रिलायंस जियो ने अनलिमिटेड रिचार्ज प्लांस के लिए ट्रैफिक बढ़ोतरी की घोषणा के बाद कुछ दिनों बाद ही टेलीकॉम कंपनियों ने जिओ फोन प्लांस को भी चेंज कर दिया। ऐसे में जिओ ने 3 मौजूदा जिओ फोन प्लांस में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।
हालांकि ₹200 से भी कम कीमत वाला एक नया प्लान भी इस श्रेणी में शामिल कर दिया है। वहीं जिओ फोन अभी उसको अलग से डाटा वाउचर नहीं देगा और हम आपको बता दें कि जिओ फोन प्लांस केवल जियो फोन में ही काम करता है। इसे किसी अन्य रिचार्ज प्लान की तरह इसको इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
रिलायंस जियो ने एक नया all-in-one प्लान भी पेश किया है। जिसकी कीमत सिर्फ ₹152 रखी गई है। और अब आपको बता दें इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। और इसके साथ डेली इसमें 512 एमबी डाटा भी दिया जाएगा और अनलिमिटेड कॉल भी दी जाएंगी। वही इसके अलावा इस प्लेन में 300 s.m.s. भी आपको दिए जाएंगे। इतना ही नही इस प्लान में आपको जिओ एप का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है।