महामारी का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। इसका नया वेरिएंट धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। 2019 में जब महामारी की शुरुआत हुई थी तो ऐसे ही एक या दो केसेस से बढ़ते-बढ़ते लाखों में पहुंच गई थी। महामारी की संभावित तीसरी को देखते हुए सरकार अब सतर्क दिख रही है। जैसे-जैसे यह नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) बढ़ रहा सरकार ने फिर से मास्क, सैनिटाइजर, दो गज की दूरी रखने के निर्देश दिए है।
इसके अलावा सरकार ने अब वैक्सीनेशन को भी अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई व्यक्ति 18 साल से ऊपर का है तो उसे वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य है।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने घोषणा की है कि नए साल यानी एक जनवरी 2022 को हरियाणा के जिस व्यक्ति को महामारी के वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी है। उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेगी।
उन पर पूरी तरह से प्रबंध है। इसके अलावा ऐसे लोगों को सार्वजनिक परिवहन जैसे बस, रेल में यात्रा से लेकर मैरिज हाल, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में एंट्री नहीं मिलेगी।