विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी की WHO ने कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी जारी की है। WHO के प्रमुख डॉ. टेड्रोस ने आगाह किया है कि भले ही यूरोप में कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो रहा है लेकिन विश्व स्तर पर इसकी स्थिति और खराब होने वाली है। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते तक कोरोना संक्रमितों की संख्या दस मिलियन और मरने वालों
का आंकड़ा पांच लाख तक पहुंच सकता है। डॉ. टेड्रोस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगाह किया है कि वायरस अभी भी फैल रहा है और ये समय हमें खुद को सुरक्षित बनाने का है, जिसमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
हाल ही में इथियोपिया के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि जहां से कोरोना वायरस निकल कर पूरी दुनिया में फैला है, वहीं एक साल पहले इसकी वैक्सीन की खोज की जा सकती थी। इससे साफ जाहिर है कि इथियोपिया के पूर्व मंत्री का इशारा चीन की तरफ था लेकिन WHO ने चीन का साथ दिया। WHO प्रमुख ने इस मसले पर चीन की आलोचना को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया। डॉ. टेड्रॉस ने इस आलोचना को खारिज़ कर दिया कि चीन ने महामारी के बारे में अन्य देशों को समय पर आगाह नहीं किया।
डॉ. टेड्रॉस ने कोरोना से निपटने के चीन के तरीके की भी तारीफ की, उन्होंने कहा कि चीन ने अपने यहां कोरोना पर काबू पाने के लिए अच्छी रणनीति अपनाई। डॉ. टेड्रॉस ने वुहान में सामुदायिक स्तर पर अपनाए गए उपायों और वक़्त से वायरस की पहचान किए जाने को लेकर चीनी प्रशाशन की तारीफ की है।
दिसंबर 2019 में कोरोना के सबसे पहले मामले चीन के वुहान से ही सामने आए थे।
Written by – Ansh Sharma