भगवान की आस्था पर भारी पड़ा कोरोना , नही होगी इस बार कांवड़ यात्रा

0
201


कोरोना का संकट ऐसा है कि भगवान भोलेनाथ भी इससे प्रभावित हैं। सावन भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना है। इसमें जलार्पण का भी विशेष महत्व है। ऐसे में भोलेनाथ के साथ-साथ श्रद्धालुओं का भी सावन सूखा ही बीतेगा , सावन के महीना भगवान का पसंदीदा महीना होता हैं लेकिन इस बार भगवान भोलेनाथ के भक्त कांवड़ नही ला पाएंगे और इस बार उनको घर पर रहे कर ही भगवान भोले नाथ की पूजा करनी होगी ।

कांवड़ को लेकर फ़रीदाबाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी की जिसमे सख़्त आदेशो के साथ अपील की हैं कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए  इस बार सावन माह मे होने वाली कावड़ यात्रा रद्द की जा रही हैं
इसी के साथ पुलिस ने की फरीदाबाद के शिव भक्त श्रद्धालुओ से अपील की हैं कि इस बार पैदल या डाक कावड़ यात्रा मे हिस्सा ना ले

साथ ही फरीदाबाद के ट्रांसपोर्ट मालिकों को भी निर्देश जारी किए की इस बार कावडियो को कावड़ यात्रा के लिए किसी भी तरह का वाहन उपलब्ध ना कराएं यदि किसी के द्वारा आदेशों का उल्लंघन किया जाता है तो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी