फरीदाबाद में काल बना कोरोना का कहर, 144 हुई कुल संख्या तो 5 ने गवांई जान

0
558

फरीदाबाद में कोरोना वायरस का संक्रमण काल बन लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। हर बीते दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमितों के नए केस दर्ज किए जा रहे हैं, ऐसे में आमजन की लापरवाही बड़ा संकट बन सकती हैं। आज फरीदाबाद में चार नए मामले आने से यह आंकड़ा 144 तक पहुंच चुका है। तो वहीं इसमें 5 मरीजों की जान कोरोना वायरस लील चुका हैं।

आज सामने आए नए मामले में एक डबुआ सब्जी मंडी, दूसरे केस में पर्वतीया कालोनी से एक गर्वभती महिला, तीसरे में बाढ़ मौहल्ले व डबुआ कालोनी से भी एक अन्य मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव प्राप्त हुई। इन सभी को मिलाकर फरीदाबाद में 144 पर यह आंकड़ा पहुंच गया है।

वहीं अगर इस वायरस से अपना जान गवाने वाले मरीजों की बात करें तो शुक्रवार की सुबह एक कोरोना पॉजीटिव की मृत्यु की खबर आई थी तो शाम होते होते तीन मरीज और कोरोना केसों की लिस्ट में जुड़ गए। इनमें से सिही से एक और मरीज पॉजीटिव पाया गया है। वीरवार को भी सिही से एक मरीज सामने आ चुका है। शुक्रवार को फिर वहां से एक केस और आ गया। इनके अलावा एक सैक्टर 8 गली नंबर 9 तथा तीसरा मरीज तिलक नगर मुजेसर क्षेत्र से बताया गया है।

इन तीनों को मिलाकर मरीजों का कुल आंकड़ा 144 पहुंच गया है बता दें कि शुक्रवार को जिले में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है। कोरोना से मरने वाली युवती बल्लभगढ़ स्थित शिव शारदा कालोनी की है। मृतक युवती की उम्र 17 साल बताई गई है। यह कैंसर से पीडि़त थी। कोविड-19 के तहत उनका दाहसंस्कार किया गया। जिले में कोरोना से होने वाली यह पांचवीं मौत है।

जिलेे में कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा 144 तक पहुंच गया है। बताया गया है कि जल्द ही इस आंकड़े में और अधिक इजाफा हो सकता है। इससे पहले सैक्टर 28 की एक बुजुर्ग महिला की भी कोरोना के चलते मृत्यु हो चुकी है।

आपको बता दें कि कोरोना मरीज की जो भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी जाती है, उसमें मरीज का नाम, पता या स्थान की डिटेल शामिल नहीं होती। कोविड-19 नियम के अनुसार मरीज की पहचान उजागर नहीं की जाती। लेकिन यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आने वाले समय में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में इजाफा होता रहा तो फरीदाबाद को रेड जोन से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here