शादी के पहले अपना प्री- वेडिंग फोटोशूट कराना सभी कपल्स का एक फैशन बन गया है। इस फोटोशूट में कपल शादी से पहले अलग-अलग स्टाइल में फोटो खिंचवाते हैं।
यह फोटो शूट काफी महंगा भी होता है और लोग इस पर लाखों रुपए खर्च करते हैं। कोई फोटोशूट करवाने के लिए जंगल की सैर पर जाता है तो कोई पहाड़ों पर जाना पसंद करता है।लेकिन कई बार लापरवाही के चक्कर में यह फोटो शूट काफी महंगा पड़ जाता।
ऐसी ही खबर आई साउथ कैलिफोर्निया के प्रशांत महासागर से जहां एक जोड़ा समुंद्र के किनारे फोटो खिंचवा रहा था। यह कपल समुंद्र किनारे खड़े होकर पोज दे रहे थे तभी समुद्र का तेज झोंका इन दोनों को बहा ले गया।
फोटो की शूटिंग के दौरान अचानक ही समुंद्र का एक बड़ा लहर आया और कपल्स कुछ समझ पाते तब तक वह समुद्र की लहर में बह गए। अचानक हुई इस घटना से फोटोग्राफर भी आश्चर्यचकित रह गया। शुक्र था कि वहां पर बचाव दल था जिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कपल्स को बचा लिया।
इस घटना के बाद हम उम्मीद करते हैं कि आप भी खतरनाक जगह पर फोटोशूट कराने ना जाए। या कहीं जाए भी तो पूरी तरह से सावधानी बरतें, नहीं तो यह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
Written by – Ankit Kunwar