Categories: CrimeGovernment

महिला ने की जेल में आत्महत्या, देखती रह गई फरीदाबाद पुलिस

फरीदाबाद, सात जून (भाषा) हरियाणा में फरीदाबाद जिले की नीमका जेल में बंद एक महिला कैदी ने मंगलवार को कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान कंचन के तौर पर हुई है जो अपने पति की हत्या की कोशिश के आरोप में मार्च से जेल में बंद थी।

नीमका जेल में बंद महिला कैदी ने अज्ञात कारणों के चलते जेल के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला के परिजनों के मुताबिक, मार्च के महीने से धारा 307 के मुकदमे में नीमका जेल में बंद थी।

फिलहाल मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सौंप दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

कंचन को झूठे आरोपों में फंसाया गया वहीं, मृतक महिला के परिजनों ने मीडिया से बातचीत के दौरान जानकारी देते बताया की झूठे आरोपों में कंचन को फंसाया गया है, जिसके चलते तंग आकर उसने जेल के अंदर ही आत्महत्या कर ली।

वहीं जब इस बारे में मृतक महिला के पति से बात की गई तो उसने बताया कि कंचन ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मार्च के महीने में उसके ऊपर जानलेवा हमला किया था।

जिसमें उसकी जान तो बच गई थी लेकिन हमला करने के आरोप में वह दो महीनों से जेल में बंद थी। उसने किन कारणों से आत्महत्या की, उसके बारे उसे कुछ नहीं पता। वहीं, जब इस मामले में पुलिस से बात करने का प्रयास किया गया तो पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आई।

मृतक महिला कैदी कंचन के ऊपर अपने पति पर अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली चलावाकर जानलेवा हमला कराने के आरोप थे।

इसी वजह से मृतिका कंचन पिछले 2 महीने से नीमका जेल में बंद थी, जिसने जेल के अंदर ही फांसी का फंदा लगाकर देर रात आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलने के बाद जेल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची मृतक महिला के शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतका के भाई पंकज व मां शांति ने सवाल किया कि जेल में इतनी सुरक्षा होने के बावजूद उनकी बेटी की मौत कैसे हो गई?

उन्होंने यह भी दावा किया कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया था, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago