नगर निगम खुलने के बाद भी नहीं हो रही है पब्लिक डीलिंग जानिए क्यों ?

0
702
 नगर निगम खुलने के बाद भी नहीं हो रही है पब्लिक डीलिंग जानिए क्यों ?

फरीदाबाद : कोरोना जैसी महामारी के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन के आदेश दिए गए ।सरकारी दफ्तर भी बंद रहे ।ऐसे में सोचना ये था कि सरकार कि निजी परेशानियों को सुन ने के लिए नगर निगम को खोलना चाहिए ।लॉक डाउन 1 के अंत से ही जिले का नगर निगम मुख्यालय तो खुल गया ।

नगर निगम खुलने के बाद भी नहीं हो रही है पब्लिक डीलिंग जानिए क्यों ?


20 अप्रैल से कई इलाकों में काम काज चालू किया गया इसलिए लोगों का निगम में आना तो जायज था । लेकिन पब्लिक डीलिंग अभी नहीं की गई ।
इसका कारण कोरोना से बचाव का ही है लेकिन आज से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी।

इसी के साथ निगम के कर्मचारियों ने शहर में पनप रही भूख कि किल्लत को कम करने के लिए निरन्तर खाने का प्रबंध कर रही है , इसीलिए निगम के अधिकारियों ने पब्लिक डीलिंग को कम कर रखा है ।
इस समय किसी भी व्यक्ति से अति आवश्यक होने पर ही मिल रहे है । नगर निगम कर्मचारी विभिन्न क्षेत्रों में खाने के पैकेट पहुंचाने की तैयारी में जुटे हुए थे , इसी वजह से पब्लिक डीलिंग नहीं हो पाई ।


जब तक शहर से कोरोना की वजह से छाए संकट के बादल नहीं हटेंगे तब तक नगर निगम निरन्तर लोगों की सेवा करता रहेगा ।इस परेशानी से उभरने के लिए हमे भी अपने पास किसी को भुखा नहीं रहने देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here