यातायात नियमों का पालन न करने वालों को अब जरा संभलकर चलने की जरूरत होगी। स्मार्ट सिटी के तहत शहरभर में लगाए गए कैमरों की मानिटरिग होना शुरू हो गई है।
29 जुलाई से 9 अगस्त तक रेड लाइट जंप करने के ही 139 चालान काटे जा चुके हैं। इन चालान को पोस्ट द्वारा संबंधित व्यक्ति के घर भेजा जा रहा है। रेड लाइट जंप करने का चालान पांच हजार रुपये का है।
स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. गरिमा मित्तल ने बताया कि जहां कैमरे किसी तकनीकी खराबी की वजह से बंद थे, उन्हें चालू कर दिया गया है। सेक्टर-21ए में बनाए गए कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में यातायात पुलिसकर्मी भी ड्यूटी दे रहे हैं।
यह कैमरों की मदद से ऐसे वाहन चालकों की पहचान करते हैं तो रेड लाइट जंप कर भागते हैं। इसके बाद संबंधित वाहन का नंबर नोट कर इसकी जानकारी जुटाई जाती है। फिर इसका चालान काटकर फोटो सहित घर पोस्ट से भिजवाया जा रहा है।
मित्तल ने बताया कि एनआइटी क्षेत्र में कई जगह रेड लाइट जंप करने के मामले सामने आए हैं। इसलिए सभी वाहन चालकों को अब नियमों का पालन करना ही होगा, वरना चालान भुगतने के लिए तैयार रहें।