सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में सीबीआई के ऑफिसर्स कम्प्लीट एक्शन मोड में नज़र आ रहे | सीबीआई जांच का आज पांचवा दिन है | इससे पहले सीबीआई की टीम ने सुशांत के कुक नीरज, उनके दोस्त एवं पूर्व फ्लैटमेट सिद्धार्त पिथाणी जैसे कई एहम चश्मदीद गवाहों से भी पूछताछ की है | बीते दिन 24 अगस्त सोमवार को सिद्धार्थ और नीरज से 11 घंटे पूछताछ हुई जिसमे उन दोनों के ही बयानों में काफी विरोधाभास पाया गया |
सिद्धार्थ और नीरज के बाद, मुमकिन है की जल्द ही सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया और उनके दोस्त सैमुअल मिरांडा से भी पूछताछ होगी। रिया को अब किसी भी वक्त सम्मान भेजा जा सकता है |
आपको बता दें की अन्य गवाहों से पूछताछ के चलते रिया आजकल पुरे दिन अपने घर पर ही रहती है | सूत्रों के हवाले से बताया यह भी जा रहा है की वो केस की स्टडी और अपने वकीलों से बातचीत फ़ोन के थ्रू कर रही है और हो सकता है की वो अपने वकीलों की सलाह पर ही आजकल ज़्यादा बहार निकलना पसंद नहीं करती |
सुशांत के परिवार और उनके पिता ने रिया पर फाइनेंसियल फ्रॉड और मनी लौंड्रीिंग की शिकायत भी एफआईआर में दर्ज करवाई हैऔर इसी पर पूछताछ में ईडी ने भी यह शक जताया कि रिया की इनकम और एक्सपेंडिचर यानी कमाई और खर्चे मैच नहीं हो रहे हैं |
सीबीआई ने क्राइम सीन री-क्रिएट करवाया ताकि वारदात की बारीकियों को गहराई से समझा जा सके | साथ ही सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट, पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट और विसरा से भी काफी एहम फैक्ट्स इकट्ठे किये जाएंगे | इसी बीच बीजेपी सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा बयान देते हुए कहा की संदीप सिंह की भी जांच होनी चाहिए और यह भी पता लगाया जाना चाहिए की सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह क्यों और किस्से मिलने दुबई गया था |
आपको बता दें कि संदीप सुशांत की मौत के समय न सिर्फ रिया के साथ मौजूद था बल्कि वो उसी एम्बुलेंस में बैठ के कूपर अस्पताल पहुंचा था जहां सुशांत का पोस्टमॉर्टेम करवाया गया था |
मिताशा बांगा