मौत से पहले रिया और सुशांत को एक साथ देखने वाली चश्मदीद से होगी पूछताछ

0
318

सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। बीते दिनों खबर थी कि रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत को एक चश्मदीद गवाह ने 13 जून की शाम साथ देखा था। अब रिपोर्ट्स हैं कि सीबीआई उस आई विटनेस को समन कर सकती है।

सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए 14 अक्टूबर को 4 महीने हो जाएंगे। सुशांत की मौत के बाद एक्टर के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगाए थे। कुछ दिन पहले ही एक्टर की गर्लफ्रैंड 28 दिन बायकुला जेल में रहने के बाद वापस आ चुकी हैं।

मौत से पहले रिया और सुशांत को एक साथ देखने वाली चश्मदीद से होगी पूछताछ

हालांकि रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती अभी तक रिहाई नही मिली हैं। रिया के घर वापस आने के बाद वे और उनकी टीम उन लोगो के खिलाफ एक्शन ले रही हैं जिन्होंने सुशांत और रिया को लेकर कई दावे किए थे। जिसमें सबसे पहला नाम रिया की पड़ोसन डिंपल थवानी का हैं।

मौत से पहले रिया और सुशांत को एक साथ देखने वाली चश्मदीद से होगी पूछताछ

बीते दिनों रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने एक स्टेटमेंट जारी किया था जिसमे उन्होंने कहा था कि वो सबसे पहले डिंपल को एक्सपोज कर रहे हैं कि उन्होंने झूठ कहा था। सतीश मनशिन्दे ने अपने बयान में कहा ‘ मैंने कहा था कि जैसे ही रिया चक्रवर्ती जेल से बाहर आएगी हम उन सभी को करारा जवाब देंगे जिन्होंने अपनी टीआरपी के लिए रिया चक्रवर्ती के चरित्र और सम्मान पर कीचड़ उछाल कर उनके जीवन का तमाशा बना दिया हैं।

मौत से पहले रिया और सुशांत को एक साथ देखने वाली चश्मदीद से होगी पूछताछ

बयान में आगे कहा गया था- “ऐसी ही एक शख्स हैं डिंपल थवानी जो रिया चक्रवर्ती की पड़ोसी हैं और सुशांत सिंह राजपूत की फैन। उन्होंने दावा किया था कि किसी ने उन्हें बताया कि सुशांत, 13 की रात, रिया को छोड़ने उनके घर तक आए थे। रिया शुरू से अपने बयान में कह रही हैं कि वह सुशांत से 8 जून के बाद नहीं मिलीं। सीबीआई को दिए बयान में भी उन्होंने यही कहा था।