निकिता हत्याकांड : निकिता के हत्यारों को फांसी के फंदे तक पहुंचाएंगे यह 25 सबूत

0
349

बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड से पूरा देश स्तब्ध है। हर कोई निकिता के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है। तौसिफ द्वारा निकिता की निर्मम हत्या किए जाने से हर कोई लड़कियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रहा है। इस पूरे मामले की तहकीकात प्रखर रूप से की जा रही है।

हत्याकांड की जांच में जुटी एसआईटी द्वारा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने 25 ऐसे सबूत जुटाएं हैं जो अपराधी को फांसी के तख़्त तक जरूर ले जा सकते हैं। इन साक्ष्यों में मुख्य रूप से वारदात का सीसीटीवी वीडियो, मौके पर इस्तेमाल किया गया तमंचा, आरोपियों के हाथ में लगा गन पाउडर, कपड़ो के साथ ही कार की जांच रिपोर्ट को सम्मिलित किया गया है।

निकिता हत्याकांड : निकिता के हत्यारों को फांसी के फंदे तक पहुंचाएंगे यह 25 सबूत

निकिता हत्याकांड में एसआईटी द्वारा 11 वे दिन पर ही चार्जशीट को दाखिल कर लिया गया है। आज यह चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। सूत्रों की माने तो एसआईटी ने अपनी चार्जशीट में 25 सबूत के साथ साथ 70 लोगों के बयान को भी शामिल किया है। आपको जान कर हैरानी होगी कि यह चार्जशीट 600 पन्नों की है जिसे मामले को अंजाम तक पहुंचाने का रामबाण बताया जा रहा है।

निकिता हत्याकांड : निकिता के हत्यारों को फांसी के फंदे तक पहुंचाएंगे यह 25 सबूत

जांच प्रक्रिया में 2 साल पहले घटित अपहरण मामले को इस केस में शामिल नहीं किया है। 2018 में हुए अपहरण मामले की जांच व कार्रवाही अलग से की जाएगी। बहरहाल इस पूरे केस को लेकर हो रही जांच में पुराने आहरण कांड को भी जांच का आधार बनाया जा रहा है।

निकिता हत्याकांड : निकिता के हत्यारों को फांसी के फंदे तक पहुंचाएंगे यह 25 सबूत

जिस तरीके से निकिता मामले ने तूल पकड़ा है एसआईटी चार्जशीट दायर करने में समय गावाने के पक्ष में नहीं थी। इसी के चलते टीम ने निकिता की हत्या के दिन उसके भाई नवीन द्वारा द्वारा दायर की गई एफआईआर को भी जांच का मुख्य आधार बनाया है।

निकिता हत्याकांड : निकिता के हत्यारों को फांसी के फंदे तक पहुंचाएंगे यह 25 सबूत

इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है। इस फेहरिस्त में तौसिफ और उसके दोस्त रिहान के अलावा उनको हथियार मुहैया कराने वाला अजरूद्दीन भी शामिल है। जांच टीम द्वारा केस के हर पहलु पर कड़े तरीके से तहकिकात की जा रही है।

निकिता हत्याकांड : निकिता के हत्यारों को फांसी के फंदे तक पहुंचाएंगे यह 25 सबूत

आपको बता दें कि निकिता कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपना रखा है। पूरे मामले में सख्त से सख्त सजा और कार्रवाही की बात की जा रही है।