एक व्यक्ति ने कार को ही छत पर बना दिया पानी की टंकी, जी हां ये बात बिल्कुल सच है और स्पष्ट भी। अक्सर लोग अपने पहले वाहन के प्रति अपार स्नेह और प्रेम-भाव प्रकट करते हैं। कई लोग तो अपने पहले वाहन को कभी भी बेकते भी नहीं हैं।
क्योंकि उस पहले वाहन के साथ लोगों की बहुत सारी यादें और कहानियां भी जुड़ी होती हैं। कई लोग अपने पहले वाहन को सोपीस के रूप में भी रखते हैं ताकि वो अपनी आने वाली हर एक पीढ़ी को वाहन के प्रति अपने पहले प्यार के बारे में बता सके।
Now that’s what I call a Rise story… Scorpio Rising to the Rooftop. ? My salaams & appreciation to the owner. We salute his affection for his first car! https://t.co/8hwT7bakWA
— anand mahindra (@anandmahindra) October 29, 2020
दरअसल अब जो ख़बर हम आपको सुनाने जा रहे हैं ये भी ऐसी ही है। यहां भी वाहन मालिक को अपनी पहली कार से इतना प्यार था कि उसने ठीक उसी रंग-रूप की पानी की टंकी अपनी घर की छत पर बनवा डाली। और ये सब वाहन मालिक ने अपनी पत्नी के कहने पर किया, और आज खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
बतादें कि वाहन मालिक का पहला वाहन महिंद्रा की स्कॉर्पियो कार थी और इसी कारण उसने स्कॉर्पियो जैसी पानी की टंकी अपने घर की छत पर बनवा दी।
This pic gives a clearer view of his inspiring water tank. From now on, the brand journey of any of our products will not be complete unless at least one customer bases her/his water tank design on it! pic.twitter.com/bajLGMXfhO
— anand mahindra (@anandmahindra) November 1, 2020
वहीं अब ये तस्वीर यानी पूरे घर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इनके घर की तस्वीर पर कमेंट कर दिया, जोकि बहुत बड़ी बात कहा जा रहा है। बतादें कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने दो ट्वीट किए।
जिसमें से पहले ट्वीट में इन्होंने लिखा कि इसे में आगे बढ़ने की कहानी कहूंगा… स्कॉर्पियो राइजिंग टू द रूफटॉप। इसके मालिक को मेरा सलाम। हम उनकी पहली कार के लिए उनके स्नेह को सलाम करते हैं!
@MahindraRise Scorpio converted to a water tank in Bihar. pic.twitter.com/C9CH3ddLGW
— Ishwar Jha (@IshwarJha) October 25, 2020
और एक और अन्य ट्वीट में इन्होंने कहा कि ये तस्वीर उनके प्रेरक पानी के टैंक का एक स्पष्ट दृश्य देती है। अब से, हमारे किसी भी उत्पाद की ब्रांड यात्रा तब तक पूरी नहीं होगी।
जब तक कि कम से कम एक ग्राहक अपने घर की पानी की टंकी का डिजाइन उसकी तरह ना बनाएं! खैर अब ये खबर जमकर फैल भी रही है और लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
दरअसल ये पूरा मामला बिहार के भागलपुर का है, लेकिन अब ना सिर्फ बिहार बल्कि हर जगह ये खबर सुर्खियों में है और जमकर वायरल भी हो रही है।