औरंगाबाद जैसी घटना को रोकने के लिए फरीदाबाद पुलिस रेलवे ट्रैक पर घूमने वाले लोगो के खिलाफ ले रही एक्शन

0
605

बीते दिनों औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक के जरिए पैदल पैदल मध्य प्रदेश लौट रहे प्रवासी मजदूरों के साथ हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद पुलिस द्वारा जिले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है जिसके लिए लगातार रेलवे ट्रैक पर पुलिस निगरानी रखे हुए हैं और आसपास के स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे ट्रैक को पैदल पार करने पर भी रोक लगा रही है ताकि औरंगाबाद जैसी घटना फरीदाबाद में देखने को ना मिले।

इसी के चलते फरीदाबाद के न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर पैदल रेलवे की पटरी पार करने वाले स्थानीय लोगों पर रोक लगाने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो वहां से गुजरने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देकर यह समझा रहे हैं कि ऐसा करने से किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं रेलवे की नहीं होगी। इसलिए रेलवे की पटरियों पर बेवजह न घूमे अन्यथा ऐसा करने वाले लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाहीं की जा सकती है।

इसके अतिरिक्त भी फरीदाबाद में औरंगाबाद में हुई घटना के बाद से ही रेलवे ट्रैक पर निगरानी रखी जा रही है क्योंकि फरीदाबाद से भी बड़ी संख्या में लोगों का पलायन जारी है जिन्हें सड़कों पर पुलिस द्वारा रोककर वापस भेज दिया जाता है इसलिए यह सावधानी रखी जा रही है कि यह लोग रेलवे ट्रैक के जरिए पलायन ना करें जिससे कोई दुर्घटना सामने आए।

बता दें कि बीते शुक्रवार रेलवे ट्रैक के सहारे औरंगाबाद से मध्य प्रदेश की ओर पैदल लौट रहे प्रवासी मजदूरों के साथ एक दुखद रेलवे दुर्घटना हुई थी जिसमें 16 मजदूर मालगाड़ी की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here