गोवा ले जाने की जगह पत्नी को हनीमून पर ऐसी जगह ले गया युवक कि उसने दुखी होकर मांग लिया तलाक

0
638

एक नवविवाहित दम्पति से जुड़ी अजब गजब खबर सामने आई है। मनचाही जगह पर हनीमून नहीं ले जाने पर तलाक की वारदात सामने है। पूरे मामले में महिला ने कोर्ट में अर्जी देकर पति से अलग होने की मांग रखी है। बताया जा रहा है कि हनीमून के बाद से ही दोनों के बीच में तनाव चल रहा है।

वापस लौटने के बाद दोनों एक दुसरे से झगड़ते जा रहे हैं। दोनों ने ही कलह के चलते एक दुसरे से अलग होने का मन बनाया है। महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उनकी कोई बात नहीं मानता।

गोवा ले जाने की जगह पत्नी को हनीमून पर ऐसी जगह ले गया युवक कि उसने दुखी होकर मांग लिया तलाक

इसलिए महिला का कहना है कि अब पति से अलग होने के अतिरिक्त उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है। अधिवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कविनगर में रहने वाली युवती 12 जून 2019 में मेरठ में रहने वाले इंजीनियर से विवाह के बंधन में बंध गई थी। शादी के बाद हनीमून के लिए गोवा जाने की बात की गई थी।

गोवा ले जाने की जगह पत्नी को हनीमून पर ऐसी जगह ले गया युवक कि उसने दुखी होकर मांग लिया तलाक

युवती ने भी अपने हनीमून के लिए प्लान बना लिया था और काफी उत्साहित थी। पर इंजीनियर पति युवती को गोवा ले जाने के स्थान पर हरिद्वार ले गया। हनीमून के चक्कर में दोनों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों एक दुसरे से लड़ने लग गए और कलह होने लगी।

गोवा ले जाने की जगह पत्नी को हनीमून पर ऐसी जगह ले गया युवक कि उसने दुखी होकर मांग लिया तलाक

जब युवती से तनाव नहीं झेला गया तो उसने मायके जाने का फैसला किया और फिर ससुराल वापस नहीं आई। महिला ने अपने पति पर दहेज़ उत्पीड़न का आरोप लगाया और भरण पोषण की मांग की। अधिवक्ता का कहना है कि महिला के पति ने इस मामले में कई बार अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की पर वह नहीं मानी। दोनों मीया बीवी के बीच में कलेश बढ़ता जा रहा है।

युवती का कहना है कि उसने विवाह से पहले गोवा जाने का प्लान बनाया था। उसकी सहेली भी शादी के बाद गोवा गई थी जिसके चलते युवती ने भी गोवा जाने का प्लान बनाया था। पर युवती का कहना है कि पति ने अपनी माँ की बात मानी और हरिद्वार ले गया। पति युवती की बात नहीं मानता ऐसे में उनके साथ रहने का कोई लाभ नहीं है। इसलिए महिला पति से तलाक मांग लिया।