इन दिनों ट्विटर पर एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स से एक शख्स इंसान की उम्र और दिनों की संख्या को लेकर कुछ सवाल पूछता है, जिनका जवाब सुनने वाला हर कोई यही कहता नजर आ रहा है कि ये शख्स चलता फिरता कैलकुलेटर।
चलिए आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। जी हां जयपुर जिले के एक छोटे से कस्बे दूदू में फटेहाल घूमते इरफान खान को लोग गणितज्ञ कहते हैं। कस्बे में ऐसा कोई नही है जो 20 साल के इरफान को नही जानता है। दरअसल अनपढ़ इरफान चलता-फिरता कैलकुलेटर है जिसे आप कोई भी गणना दे पल भर में बता देता है। कठिन से कठिन और लंबे-लंबे उलझा देनेवाले सवालों के जवाब सुनकर हर कोई दांतों तले उंगली दबा लेता है।
वीडियो को देख इरफान की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं इरफान से जब पूछा गया कि अनपढ़ होकर भी गणित के जटिल से जटिल सवालों का तुरंत उत्तर कैसे दे पाता है। इस पर इनफान हंस दिया और बोला कि सवाल सुनते ही उसके मन ही मन अपने आप गणना हो जाती है। आपको बता दे कि इरफान खान की आयु 20 साल है और इनके माता-पिता मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
तंगहाली के कारण इरफान खान कभी स्कूल नहीं जा पाए लेकिन मुश्किल से मुश्किल सवालों के जवाब वो जिस तरह से चुटकियों में देते हैं अच्छे-अच्छे उसे देखकर हैरान रह जाते हैं।